उदयपुर. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एकलिंगगढ़ छावनी में तैनात लिपिक को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने शहर के एकलिंगगढ़ छावनी स्टेशन पर तैनात एक लिपिक को पेंशन पत्रावली का कार्य पूर्ण कराने की एवज में रिश्वत लेते हुए पकड़ा है.
एसीबी के अनुसार परिवादी मुकेश ने परिवाद पेश करते हुए बताया कि उसकी मां ग्यारसी बाई की अटकी हुई पेंशन पत्रावली में कार्य करवा पेंशन स्वीकृति कराने के एवज में लिपिक ने 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर परिवादी मुकेश ने ग्यारसी बाई के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट उदयपुर के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया.
पढ़ें- आबकारी विभाग में एसीबी का शिकंजा, घूसखोर आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जिस पर पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह और अन्य अधिकारियों ने मिलकर सोमवार को आरोपी राकेश कुमार को परिवादी मुकेश से 5000 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं एसीबी मामले की जांच में जुटी हुई है.