उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वल्लभनगर के तहसीलदार पद से एक दिन पहले हटाए गए संदीप अरोड़ा और उनकी पत्नी की गाड़ियों से कुल 2 लाख 84 हजार रुपए बरामद किए हैं. तहसीलदार और उनकी पत्नी इस राशि के बारे में एसीबी को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. जिस पर एसीबी टीम ने अवैध राशि को जब्त कर लिया. एसीबी की टीम ने संदीप अरोड़ा के महावीर कॉलोनी स्थित मकान की तलाशी ली. एसीबी की ओर से अरोड़ा और उनकी पत्नी से अवैध राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है.
एसीबी के एएसपी सुधीर जोशी ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली की वल्लभनगर के तहसीलदार संदीप अरोड़ा और उनकी पत्नी अलग-अलग गाड़ियों में वल्लभनगर से उदयपुर की ओर आ रहे हैं और उनके पास करीब 3 लाख रुपए अवैध राशि भी है. इस पर एसीबी की टीम ने देबारी के पास दोनों गाड़ियां रुकवाकर तलाशी ली. तलाशी में तहसीलदार संदीप अरोड़ा की गाड़ी से 1 लाख 8 हजार रुपए और उनकी पत्नी निशा की गाड़ी से 1 लाख 76 हजार रुपए मिले. जिसके बारे में पूछताछ में दोनों कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद इस राशि को जब्त कर लिया.
बांसवाड़ा में 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ स्वास्थ्य निरीक्षक चढ़ा ACB के हत्थे
जोशी ने बताया कि एसीबी की टीम ने अरोड़ा के महावीर कॉलोनी स्थित मकान की तलाशी भी ली. वहीं दोनों से इस अवैध राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ और अन्य अनुसंधान के बाद एसीबी की टीम की ओर से मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि संदीप अरोड़ा को ग्रामीणों और कार्मिकों की शिकायत पर सोमवार को जिला कलेक्टर ने वल्लभनगर तहसीलदार के पद से कार्यमुक्त किया है.