ETV Bharat / city

ACB Action in Bribe Case : आबकारी विभाग का पीओ 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप...

एसीबी की टीम ने सोमवार को आबकारी थाना मावली के प्रेहरा अधिकारी (पीओ) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (ACB arrested excise PO in bribe case) है. परिवादी की शिकायत के अनुसार पीओ ने उसके ढाबे पर अवैध शराब का झूठा केस लगा फंसाने की धमकी दी थी. साथ ही मासिक बंदी के रूप में 30 हजार देने की मांग पीओ की ओर से की जा रही थी.

ACB arrested excise PO in bribe case
आबकारी विभाग का पीओ 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 6:08 PM IST

उदयपुर. जिले में सोमवार को एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने आबकारी विभाग के पीओ को 25 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया (ACB arrested excise PO in bribe case) है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि एसीबी की उदयपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि आबकारी के पीओ उसके ढाबे पर अवैध शराब का आरोप लगा झूठा केस बनाने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में आबकारी थाना मावली के प्रहराधिकारी रविंद्र सिंह मासिक बंदी के रूप में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग परेशान कर रहे (Excise PO demanded monthly bribe) हैं.

पढ़ें: ACB action in Jaipur: एसीबी ने 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते इनकम टैक्स विभाग के जेईएन को किया ट्रैप

इस मामले पर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया. जिसके बाद सोमवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए रविंद्र सिंह को रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार किया. इस मामले में एक दलाल की भूमिका भी सामने आई है. लेकिन दलाल भैरो सिंह अनुबंध वाहन चालक एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया. इसकी तलाश जारी है. एसीबी के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है.

उदयपुर. जिले में सोमवार को एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने आबकारी विभाग के पीओ को 25 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया (ACB arrested excise PO in bribe case) है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि एसीबी की उदयपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि आबकारी के पीओ उसके ढाबे पर अवैध शराब का आरोप लगा झूठा केस बनाने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में आबकारी थाना मावली के प्रहराधिकारी रविंद्र सिंह मासिक बंदी के रूप में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग परेशान कर रहे (Excise PO demanded monthly bribe) हैं.

पढ़ें: ACB action in Jaipur: एसीबी ने 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते इनकम टैक्स विभाग के जेईएन को किया ट्रैप

इस मामले पर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया. जिसके बाद सोमवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए रविंद्र सिंह को रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार किया. इस मामले में एक दलाल की भूमिका भी सामने आई है. लेकिन दलाल भैरो सिंह अनुबंध वाहन चालक एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया. इसकी तलाश जारी है. एसीबी के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.