उदयपुर. जिले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने कार्रवाई करते हुए कड़िया गांव की पटवारी रेखा शर्मा को 800 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया. पटवारी रेखा शर्मा रिश्वत की यह राशि फरियादी हेमलता से लोन एनओसी देने की एवज में मांगी थी.
बता दें, फरियादी हेमलता ने इस पूरे मामले की शिकायत उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को दी. एसीबी ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले का सत्यापन करवाया. मामले के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को पटवारी रेखा शर्मा को 800 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. टीम ने पटवारी को देबारी स्थित उनके निवास से रंगे हाथों ट्रैप किया है.
10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन और 2 दलाल गिरफ्तार
जयपुर एसीबी ने शुक्रवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के चित्रकूट स्थित जोन कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमीन और दो दलालों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा एक रिटायर्ड कर्नल से आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर रिटायर्ड कर्नल ने एसीबी मुख्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 3 रिश्वतखोरों को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया.