उदयपुर. जिले में अब तक सोने, चांदी के जेवरात और नकदी सहित कई बहुमूल्य सामान की चोरी होते होते हैं. साथ ही इन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, लेकिन उदयपुर जिले में चोरी की एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए एक दुकान से हजारों रुपए की चॉकलेट पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की ओर से 20 हजार रुपए की चॉकलेट का सस्ते दामों में मार्केट में बेचने की जानकारी मिली. बता दें कि चित्रकूट नगर के दो लड़के सस्ते दामों में पर ब्रांडेड कंपनी की चॉकलेट भेज रहे हैं. जिस पर चित्रकूट नगर से एक बाल अपचारी सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं पुलिस ने दो लोगों को डिटेन कर पूछताछ की तो सामने आया कि रात में एक जनरल स्टोर की फ्रीज में रखी चॉकलेट चुराना कबूल किया है. पुलिस से दोनों के कब्जे से चुराई गई चॉकलेट बरामद की गई. वहीं, इन चॉकलेट की कीमती 20 हजार बताई जा रही है. पूछताछ में पता चला कि युवक की ओर से उसकी गर्लफ्रेंड को चॉकलेट खाने की जिद में युवक चॉकलेट लेने निकला.
पढ़ें: सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी
देर रात होने की वजह से सभी दुकाने बंद मिली. इसको लेकर युवक ने चित्रकोट नगर की दुकान में चोरी करने की योजना बनाई. फ्रीज से 700 चॉकलेट चुरा ली. इसके अलावा इस पूरे घटनाक्रम में एक नाबालिग बच्चा भी उसका साथ दिया .