उदयपुर. जिले में पैंथर के आतंक को कम करने के लिए वन विभाग अलग से एक रेस्क्यू टीम का गठन करेगा. यह टीम उदयपुर जिले के आदमखोर पैंथर को पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाएगी. राजस्थान के वन राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा है, कि वन विभाग की पूरी कोशिश है, कि वन्य जीव शहर में प्रवेश न करें.
बता दें, कि उदयपुर जिले में लंबे समय से पैंथर का आतंक है. पिछले कुछ दिनों से पैंथर उदयपुर शहर में भी अपनी दस्तक दे चुका है. जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है और अब इस दहशत को खत्म करने के लिए वन विभाग पैंथर को पकड़ने के लिए एक अलग टीम का गठन करेगी.
वन्य क्षेत्र और पहाड़ी इलाकों में सड़क के किनारे वन विभाग दीवार का निर्माण करेगी, ताकि किसी भी वन्य जीव की सड़क दुर्घटना में मौत ना हो. आपको बता दें, कि पैंथर समेत कई वन्यजीवों की सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा पिछले साल 30% बढ़ा है. ऐसे में वन विभाग इस आंकड़े को कम करने के लिए जंगल के उन क्षेत्रों में दीवार निर्माण करेगी, जो सड़क के आसपास से होकर गुजर रहे हैं.
यह भी पढे़ं : स्पेशल: शोहदों से निपटने के लिए यहां पांच सौ से अधिक बेटियों ने सीखा जूडो कराटे, ये पुलिस की मुहिम है
आपको बता दें, कि वन मंत्री ने उदयपुर जिले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए जल्द से जल्द पैंथर को पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने की नसीहत दी है. ऐसे में अब देखना होगा, कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मंत्री के आदेश का कब तक पालन करते हैं.