उदयपुर. जिले में शुक्रवार की सुबह जोधपुर से उदयपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का उपचार उदयपुर के सरकारी चिकित्सालय में किया जा रहा है.
बता दें कि यह सड़क हादसा उदयपुर के अंबेरी इलाके में हुआ. जहां जोधपुर से उदयपुर आ रही एक निजी बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. ये दो लोग बस के नीचे दब गए. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार जारी है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें. मम्मी-पापा... कहां तुम चले गए...बूंदी बस हादसे में सिर्फ बच्चे ही बचे
बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में मरने वाले दोनों मृतक उदयपुर के हैं. दोनों ही बस में सवार होकर जोधपुर से उदयपुर आ रहे थे. दोनों बस के नीचे दब गए. जिनके शव को स्थानीय लोगों और पुलिस ने बाहर निकाला. फिलहाल, दोनों का शव मोर्चरी में रखवाया गया है.