उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस दिनों दिन बढ़ रहा है. शनिवार को भी यही क्रम जारी रहा और उदयपुर में कोरोना वायरस के 89 नए मामले सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,768 के आंकड़े पर पहुंच गई है, हालांकि इनमें से अब तक 4,198 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 520 मामले ही एक्टिव हैं.
उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है. उदयपुर में शनिवार को भी संक्रमित मरीजों के आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिली और कोरोना वायरस से ग्रसित 89 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,568 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि इनमें से नौ कोरोना वॉरियर्स हैं, जबकि 28 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. वहीं, 52 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद में जिला प्रशासन की ओर से इन सभी को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. तो साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- प्रभारी मंत्री बनने के बाद शनिवार से दो दिवसीय उदयपुर दौरे पर खाचरियावास
बता दें कि शनिवार शाम तक उदयपुर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 4,768 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं, कोरोना वायरस से उदयपुर में अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है और 4,198 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में शनिवार शाम तक कोरोना वायरस के 520 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीज
प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,150 नए मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,846 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक 1530 मरीज इस बीमारी से प्रदेश में दम तोड़ चुके हैं. शनिवार को राजधानी जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर और भीलवाड़ा से सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं.