उदयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस का असर अब झीलों के शहर उदयपुर में भी नजर आने लगा है. उदयपुर में शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 75 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,521 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि शनिवार को उदयपुर के शहरी क्षेत्र में 47 और ग्रामीण क्षेत्र में 28 कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इनमें से चार कोरोना वॉरियर्स भी शामिल है जबकि 36 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे और 35 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोनावायरस जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- स्पेशल: 'मेंटल हेल्थ डे' पर मानसिक रोगियों का आमजन के नाम कोरोना से बचाव का संदेश, आप भी सुनें
बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस के चलते अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5,295 मरीज स्वस्थ होकर एक बार फिर अपने घर लौट चुके हैं ऐसे में उदयपुर में अब कोरोनावायरस से ग्रसित 172 मामले ही एक्टिव हैं.