उदयपुर. जिले में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन शहर के हॉट स्पॉट बन चुके कांजी का हाटा इलाके के लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. रविवार सुबह से ही जिला प्रशासन द्वारा इन सभी लोगों को उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में बने हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन करने की तैयारियां शुरू कर दी गई थी, जो दोपहर तक पूरी हो गई.
बता दें कि सभी लोगों को बस के माध्यम से परिवार सहित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है. उदयपुर में कांजी का हाटा इलाका कोरोना हॉट स्पॉट बन गया है. ऐसे में सबसे अधिक 79 मरीज उदयपुर में इसी इलाके से मिले थे. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सभी को क्वॉरेंटाइन कर मेडिकल जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर, सोमवार को एक और पॉजिटिव आया सामने
बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस काफी अधिक फैल गया है. उदयपुर में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़कर 112 पहुंच गई है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लगातार अद्यतन कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. रविवार को भी जिले में कोरोना के 9 नए केसों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 112 पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 3 दिनों में ही 85 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.