उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को जिले में कोरोना वायरस के 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद में शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1572 हो गई है.
उदयपुर के बेदला, मधुबन, सराडा, ऋषभदेव, खेरवाड़ा और सलूंबर इलाके में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीक के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. ताकि बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.
पढ़ेंः लापरवाहीः उदयपुर के एक शादी समारोह में 300 से अधिक लोग हुए शामिल, नहीं हुई कोई कार्रवाई
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेक सिटी में प्रतिदिन 30 मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन रविवार को उदयपुर में पूर्णता लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
उदयपुर: कोरोना संक्रमण के बीच 'मानसून पैलेस' को देखने आ रहे हैं पर्यटक
कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर पर्यटक उदयपुर के सज्जनगढ़ पैलेस पहुंच रहे हैं. मानसून के चलते चारों तरफ हरियाली की छटा बिखरी हुई है. सज्जनगढ़ पैलेस को मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. यह उदयपुर की सबसे ऊंची जगहों में से एक है.