उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में बुधवार को एक दिन में 63 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. उदयपुर में 1 दिन में यह अब तक का सबसे अधिक मामला है. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1234 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा था. लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ 63 पर जा पहुंचा. चिकित्सा विभाग की ओर से सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आए लगभग 800 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी भी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. सभी मरीजों के जांच के लिए सैंपल भी लिए गए हैं. वहीं संक्रमित इलाकों में सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है.
ये पढ़ें: RTO इंस्पेक्टर ने निभाया समाजिक सरोकार, गंभीर हालत में नील गाय को किया रेस्क्यू
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ता देख प्रशासन की ओर से भी सख्ती बढ़ाई जा रही है. जिल में पहले ही रात्रि कालीन लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं अब अनलॉक में दी गई रियायत में कटौती की तैयारियां की जा रही है. उदयपुर में सार्वजनिक स्थानों को पूर्णतया बंद करने की तैयारी भी की जा रही है. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की ओर से इस पूरे मामले की रिपोर्ट अब राज्य सरकार को भेजी जा रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में एक बार फिर लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना है.