उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 53 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल केसों की संख्या 2,860 पहुंच गई है. 2 लोगों की मौत बुधवार को कोरोना से हुई है जिसके बाद उदयपुर में अब तक कोरोना से 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: प्रदेश के सभी 200 विधायकों की होगी कोरोना जांच, CM गहलोत ने दिए निर्देश
तमाम इंतजामों के बावजूद कोरोना को काबू करना मुश्किल होता जा रहा है. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आए 53 मरीजों में 8 कोरोना वॉरियर्स हैं और 22 ऐसे मरीज हैं जो पहले किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ चुके थे. बुधवार को 23 नए स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चिकित्सा विभाग ने सभी पॉजिटिव मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में भर्ती करवा दिया है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी सैंपलिंग शुरू कर दी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आम जनता को और अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है. जिससे की संक्रमण को समय रहते रोका जा सके. खराड़ी ने कहा कि ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव एसिम्टोमैटिक पाए गए हैं. इसलिए मामूली सर्दी, जुकाम या तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं.