उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार सुबह 5 कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए हैं. सभी मरीज शनिवार को कोरोना संक्रमित मिली महिला के रिश्तेदार हैं. ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है.
इन मरीजों में अहमदाबाद से उदयपुर लौटे युवक, जो सलूंबर का रहने वाला है. वह भी शामिल है. उदयपुर में सबसे अधिक 6 मरीज शहर के सवीना इलाके के हैं. जिला प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग भी शुरू की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से 3 फेस में पूरे इलाके को ट्रेनिंग करने की तैयारी की गई है. जिसमें घर-घर जाकर अब आम लोगों की जांच की जाएगी.
पढ़ें- राजस्थान में CORONA VIRUS के 31 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2,803 पर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीज से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब उदयपुर में मॉडिफाई लॉकडाउन में भी बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई हैं. जिले में चुनिंदा कोरोना संक्रमित मरीज थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने उदयपुर में मॉडिफाई लॉकडाउन लागू किया था. लेकिन लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के बाद अब मॉडिफाई लॉकडाउन में भी बदलाव होने की संभावना है.