उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भी उदयपुर में यही क्रम जारी रहा और कोरोना वायरस से ग्रसित 113 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3807 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बुधवार को आए फिर से 17 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज हैं, जबकि 35 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे और 61 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: सरपंच और वार्ड पंच के नामांकन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बता दें कि यह लगातार चौथा दिन है, जब उदयपुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शतक लगा रहा है. 4 दिन में कोरोनावायरस से ग्रसित 460 मरीज अकेले उदयपुर में सामने आ गए हैं. ऐसे में अब देखना होगा शासन प्रशासन बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाता है.