उदयपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के संख्याओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में शुक्रवार को 45 नए संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1565 के आंकड़े पर पहुंच गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जहां उदयपुर में औसतन 30 संक्रमित मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे थे. वहीं शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 45 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिनमें से अधिकतर पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे. ऐसे में हम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह फॉलो करना होगा. तभी हम कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोक पाएंगे.
खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में 7 कोरोना वॉरियर्स भी संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट किया गया है, और इनका उपचार जारी है. इसके साथ ही शुक्रवार को आए सभी 45 संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही जिन लोगों में कोरोना के लक्षण सामने आ रहे हैं. उनकी कोरोना वायरस जांच करवाई जा रही है.
पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: एसीबी मुख्यालय में शुरू हुई आरोपी संजय जैन से पूछताछ
बता दें कि उदयपुर में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर जहां 1565 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं उनमें से अब तक 1175 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बावजूद इसके संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 350 से अधिक है. ऐसे में एहतियातन जिला प्रशासन की ओर से अनलॉक डाउन में और भी सख्ती का फैसला लिया जा सकता है.