उदयपुर. झीलों के शहर में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों दिन बढ़ता नजर आ रहा है. जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है और यही क्रम मंगलवार को भी जारी रहा. उदयपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 43 संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2070 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि मंगलवार को आए संक्रमित मरीजों में से 7 कोरोना वायरस वॉरियर थे, जबकि 31 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग थे. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, तो वहीं इन सभी संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में अब संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में जनता को और अधिक सजग और सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही किसी भी तरह के कोरोना लक्षण सामने आने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेने की भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने आम जनता से अपील की है.
पढ़ें- उदयपुर में CORONA के 29 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2,056 पर
बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 2070 के आंकड़े पर पहुंच गई. वहीं इनमें से अब तक 1593 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1505 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में कोरोना वायरस के 448 केस ही एक्टिव बचे हैं.