उदयपुर. प्रदेश में जहां कोरोना आपदा बनकर टूटा है. हजारों लोग इस महामारी के चपेट में आ रहे हैं. इस जीवन मरण के मौत के बीच में कुछ लोग मानवता को शर्मसार करने में जुटे हुए हैं. जहां शहर में एक बार फिर से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी शुरू हो गई है. जिसके देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
जहां शनिवार को तीसरे दिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हैं चार युवकों को दबोचा है. बता दें कि यह लोग एक निजी अस्पताल से इंजेक्शन चुराकर जरूरतमंद लोगों को भारी पैसों में बेच रहे थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग कर्मी हरगोविंद और वसीम मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड में कार्यरत थे. कोरोना मरीजों के नहीं आने से यह लोग उस का नाजायज फायदा उठाते और इंजेक्शन की चोरी करते थे. पुलिस की पूछताछ में अब तक यह लोग कई इंजेक्शन की चोरी को कुबूल चुके हैं.
पढ़ें- SPECIAL : कोरोना वायरस जैसा दिखता है ऊंट कटारा...औषधीय गुणों से भरपूर है पौधा, बढ़ाता है इम्यूनिटी
पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी है. बता दें कि पिछले 3 दिनों में पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने 12 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी, रेडियोग्राफर समेत एमबीबीएस के छात्र भी शामिल है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पुलिस की ओर से विशेष निगरानी रखकर कार्रवाई की जा रही है.