ETV Bharat / city

चाइना से MBBS कराने के नाम पर ठग लिया 4 लाख..जांच में जुटी पुलिस - युवक से एमबीबीएस के नाम पर लाखों की ठगी

उदयपुर में एक युवक से एमबीबीएस के नाम पर लाखों की ठगी होने का मामला सामने आया है. जहां पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

युवक से एमबीबीएस के नाम पर लाखों की ठगी, Youth cheated millions in the name of MBBS
युवक से एमबीबीएस के नाम पर लाखों की ठगी
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 1:54 PM IST

उदयपुर. जिले की हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ पैसे की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवक से चाइना से एमबीबीएस का कोर्स कराने के बदले 4 लाख हड़पने के मामला का खुलासा हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंवरलाल ने बताया कि पाली शहर के टैगोर नगर निवासी मोहनलाल, उसके पुत्र अंकित और पत्नी उर्मिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसके पुत्र ललित को विदेश में एमबीबीएस कराने के नाम से फरवरी 2020 में 3 लाख 85000 की राशि मोहनलाल के खाते में जमा कराई थी, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी ना तो एडमिशन हुआ और ना ही उसे भुगतान की राशि लौटाई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः तीन दिन की यात्रा पर बीकानेर पहुंचा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का परिवार

वहीं हिरण मगरी थाना अधिकारी हनुमंत सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज करवाने के समय सारे बातों का खुलासा किया. जिस पर पुलिस ने प्रमुखता से जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर आरोपी ने चीन से एमबीबीएस कराने की बात कही. इस पर उसके पुत्र ललित को एमबीबीएस कराने के नाम पर फरवरी 2020 में संपर्क कर राशि वसूली आरोपी के बैंक खाते में जमा करवाएं, लेकिन निर्धारित समय पर पुत्र का एडमिशन नहीं होने पर संपर्क किया तो टालमटोल करने लगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

उदयपुर. जिले की हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ पैसे की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवक से चाइना से एमबीबीएस का कोर्स कराने के बदले 4 लाख हड़पने के मामला का खुलासा हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंवरलाल ने बताया कि पाली शहर के टैगोर नगर निवासी मोहनलाल, उसके पुत्र अंकित और पत्नी उर्मिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसके पुत्र ललित को विदेश में एमबीबीएस कराने के नाम से फरवरी 2020 में 3 लाख 85000 की राशि मोहनलाल के खाते में जमा कराई थी, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी ना तो एडमिशन हुआ और ना ही उसे भुगतान की राशि लौटाई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः तीन दिन की यात्रा पर बीकानेर पहुंचा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का परिवार

वहीं हिरण मगरी थाना अधिकारी हनुमंत सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज करवाने के समय सारे बातों का खुलासा किया. जिस पर पुलिस ने प्रमुखता से जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर आरोपी ने चीन से एमबीबीएस कराने की बात कही. इस पर उसके पुत्र ललित को एमबीबीएस कराने के नाम पर फरवरी 2020 में संपर्क कर राशि वसूली आरोपी के बैंक खाते में जमा करवाएं, लेकिन निर्धारित समय पर पुत्र का एडमिशन नहीं होने पर संपर्क किया तो टालमटोल करने लगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.