उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिले में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस के 7 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1011 पर पहुंच गई है. बता दें कि संक्रमित मरीजों को उदयपुर के चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोविड जांच शुरू कर दी गई है.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया है कि बीते 24 घंटों में उदयपुर में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 27 मामले सोमवार को और 7 मामले मंगलवार सुबह आए हैं. खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में कोरोना एक बार फिर भयावह रूप धारण कर चुका है. ऐसे में आम लोगों को और अधिक सावधान रहने की जरूरत है इस दौरान खराड़ी ने आम जनता से भी कोविड के लक्षण आने पर अपनी जांच कराने की अपील की है.
पढ़ेंः CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति
बता दें कि उदयपुर में दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में एक और जहां इजाफा हो रहा है. उदयपुर में मरीजों की स्वास्थ्य सुधार रेट भी पहले के मुकाबले बढ़ रही है. जहां कोरोनावायरस से अब तक 1011 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 840 मरीज अब तक स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि 792 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब उदयपुर में कोरोना वायरस के 158 मामले ही एक्टिव हैं.