उदयपुर. लेक सिटी में मंगलवार को 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ. पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में आईजी बिनीता ठाकुर, एसपी कैलाश चन्द्र बिश्नोई, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड मौजुद रहे. युवाओं के मार्फत परिवर्तन की थीम पर इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें युवाओं की भूमिका तय की जायेगी.
युवाओं को युवाओं के माध्यम से जागृत करते हुए यातायात नियमों की पालना कराने के लिये प्रयास किये जायेंगे. जिसमें ट्रैफिक वॉलिंटियर्स बनाये गये. जिसमें विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भुमिका रहेगी.
आईजी बिनीता ठाकुर ने साफ किया कि ट्रैफिक वॉलिंटियर्स की ओर से शहर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने और वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना कराने में सफलता मिली है. एसपी कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि युवाओं की बात को युवा जल्दी समझेगा और इस सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य पूरा होगा. जिसमें मुख्य रूप से वाहन चलाने वाला युवा वर्ग यातायात नियमों की अवहेलना करने से बचेगा.
पढ़ें- उदयपुर: जयसमंद हाइवे पर चलती कार में लगी आग चालक ने कूदकर बचाई जान
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रैफिक वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की गई है. जिससे उदयपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रतिदिन 3 घंटे काम कर रहे हैं.