उदयपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भी उदयपुर में कोरोना से संक्रमित 31 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2152 पर पहुंच गई है.
बता दें कि गुरुवार को आए संक्रमित मरीजों में से 8 कोरोना वॉरियर्स थे. जबकि 13 प्रवासी और अन्य पहले में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथी उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः चूरू: सरकार से रूठे कोरोना वॉरियर्स, आयुष चिकित्सकों ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं जनता से अपने घर में भी बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रहने की अपील की गई है. ऐसे में उदयपुर की जनता को भी कोरोना महामारी की लड़ाई में प्रशासन का साथ देने की जरूरत है.
गौरतलब है कि उदयपुर में गुरुवार रात तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2152 के आंकड़े पर पहुंच गई है. जबकि इनमें से अब तक 1670 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.