उदयपुर. शहर में हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली में शामिल होने वाले एक बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में विधायक से लेकर कई खास और आम कार्यकर्ताओं ने अपनी कोरोना जांच करवाई हैं.
उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 27 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उदयपुर भाजपा मुख्यालय पर हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता जुटे थे. ऐसे में इन्हीं में से एक भाजपा कार्यकर्ता जब कोरोना वायरस से ग्रसित आया तो उसके बाद बीजेपी के लगभग 24 कार्यकर्ता और नेताओं ने अपने आप को सेल्फ क्वॉरेंटाइन कर कोरोना वायरस की जांच करवाई थी. जिसके बाद इन सभी की कोरोना वायरस की जांच नेगेटिव आई है.
पढ़ें: Corona Spread: बाड़मेर में आज शाम से लागू होगा लॉकडाउन
बता दें कि इस कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा समेत शहर और ग्रामीण भाजपा के कई नेता भी मौजूद थे.
पढ़ें: उदयपुर में आए 6 नए कोरोना मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 740 के पार
वहीं, बीजेपी के कुछ अन्य पदाधिकारी भी कोरोना वायरस संक्रमित आने के बाद उदयपुर के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष शंभू जैन समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी कोरोना वायरस जांच करवाई थी, जिसके बाद वो भी नेगेटिव आई है.