उदयपुर. लेकसिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा और उदयपुर में 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. शनिवार को आए नए संक्रमित मरीजों में से 6 कोरोना वॉरियर्स भी थे. जबकि 13 उदयपुर के आदिवासी अंचल में सामने आए हैं. शनिवार को आए सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
इसके साथ ही इन सभी संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में फिर से रैंडम सैंपलिंग शुरू की गई है, ताकि शहर में फिर से कोरोना हॉट स्पॉट ना बन सके.
पढ़ें- 'नई शिक्षा नीति' को लेकर उदयपुर के शिक्षाविदों का सुझाव, कहा- बिना English नहीं चलेगा काम
बता दें कि बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से उदयपुर में शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए पूर्णतया लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. दिनों दिन बढ़ते संक्रमण के बाद जिला प्रशासन की ओर से जहां सख्ती को बढ़ा दिया गया है, वहीं चिकित्सा विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. ऐसे में अब देखना होगा हर दिन सामने आ रहे औसतन 30 मरीजों के आंकड़े में शासन प्रशासन किस तरह कमी लाता है.