उदयपुर. जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो (2 dead in car bike accident in Udaipur) गई. इनके अलावा दो अन्य पैदल लोग भी चपेट में आने से घायल हो गए. कार चालक घटनास्थल से मौका देखकर भाग निकला.
पुलिस के अनुसार, बेकरिया थाना क्षेत्र के पीलका कट पर एक तेज रफ्तार कार उदयपुर की तरफ से आ रही थी. इस दौरान कार ने आगे चल रहे बाइक सवार भाई-बहनों को चपेट में ले लिया. भाई-बहन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार चालक ने आगे पैदल चल रहे दो लोगों को भी टक्कर मार दी. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं.
पढ़ें: Road Accident in Churu: तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर...3 की मौत, 2 घायल
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक बाइक सवार दोनों भाई-बहन दम तोड़ चुके थे. बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश ने बताया कि उदयपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक पर जा रहे भाई-बहनों को अपनी चपेट में ले लिया. भाई सवाराम अपनी बहन को स्कूल छोड़ने जा रहा था. इस दौरान पैदल चल जा रहे दुसाराम और अखिल को भी कार ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं.