उदयपुर. शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह शनिवार को विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. जिसमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. वहीं दीक्षांत समारोह से पहले राजभवन से विश्वविद्यालय के लिए खास आदेश आया है जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र के लिए सामान्य कुर्सी लगाने की बात कही गई है.
बता दें कि गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि एमएलएसयू का यह सबसे बड़ा आयोजन है और इसके भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को जहां दीक्षांत समारोह का पूर्व अभ्यास किया जाएगा, वहीं शनिवार को राज्यपाल की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन भी धूमधाम से होगा.
नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्यपाल इस बार कुल 198 लोगों को दीक्षा प्रदान करेंगे. इसमें से 131 को डिग्री और 67 को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान की जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहेंगे.