उदयपुर. लेक सिटी में कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आ गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 786 पहुंच गई है. चिकित्सा विभाग द्वारा जहां इन सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, उनके संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी भी कोरोना वायरस जांच करवाई जा रही है.
बता दें कि शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट सूरजपोल क्षेत्र से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिससे चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. साथ ही लगातार अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी भी कोरोना वायरस से संक्रमित सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि चिकित्सा विभाग की ओर से उदयपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण पर किस तरह कुछ लगाया जाता है. इसके साथ ही अब उदयपुर में प्रशासनिक फेरबदल भी देखने को मिल रहा है. जिसके तहत उदयपुर कलेक्टर का तबादला हो गया है.
यह भी पढ़ें. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक मौतें, 2.53 लाख से अधिक केस एक्टिव
राजस्थान में कोरोना के कुल मामले 20,263...
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार की सुबह प्रदेश में 99 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 263 पहुंच गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.