उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही क्रम उदयपुर में बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को जिले में 101 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,486 पर पहुंच गई है.
पढ़ें: भीलवाड़ा में कोरोना जन जागरण अभियान को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
बता दें कि बुधवार को उदयपुर में 8 कोरोना फाइटर, 39 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोग और 54 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या जहां 4486 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक उदयपुर में कोरोना वायरस से 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. 3,921 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही अब केवल 515 एक्टिव केस बचे हुए हैं.