श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के दौरान काम-धंधे बंद होने और सरकार की गाइडलाइन के चलते व्यापारी परेशान हैं. केंद्र व राज्य सरकार की अलग-अलग गाइडलाइन से त्रस्त व्यापारियों और मजदूर वर्गों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में श्रीगंगानगर में भी व्यापारियों ने आक्रोश जताया है. जिला कलेक्ट्रेट पर अलग-अलग वर्ग के कामगारों ने बैनर पोस्टर के साथ सरकार की गाइडलाइन में कुछ छूट देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
गंगानगर टेंट एसोसिएशन और व्यापार से जुड़े व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. एसोसिएशन की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण शादी समारोह पर पाबंदी लगाई गई थी जिससे श्रीगंगानगर जिले के लगभग 2000 एवं पूरे राजस्थान के हजारों टेंट व्यवसाई, हलवाई, कैटरिंग, मैरिज पैलेस, घोड़ा बग्गी, बैंड-बाजा, इवेंट, फूल, फोटोग्राफर, लाइट जनरेटर एवं धार्मिक आयोजन करने वाले लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें: अलवर: शादी समारोह के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने निकाली रैली
इस कारण इन सभी व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. इनकी मानें तो केंद्र सरकार की ओर से समारोह के लिए 100 व्यक्तियों की छूट दी गई है लेकिन राज्य सरकार इसे 50 तक ही सीमित रखे हुए है. उन्होंने कहा कि 100 व्यक्तियों की छूट को बढ़ाकर कम से कम 300 से 400 व्यक्तियों तक छूट दी जानी चाहिए, ताकि आर्थिक संकट से जूझ रहे कामगारों को राहत मिल सके.