श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम हुआ था. लेकिन मंगलवार को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है.
महाराष्ट्र से आए यात्रियों के लिए गए रैंडम सैंपल में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महाराष्ट्र से आए लोगों को जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन किया था. महाराष्ट्र से आई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद श्रीगंगानगर जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा एक बार फिर बढ़कर 6 हो गया है. हालांकि जवाहर नगर और ब्रहम कॉलोनी एरिया में आए पॉजिटिव रोगियों की एक-एक रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
पढ़ें- राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना हो रही हैः अरुण चतुर्वेदी
लेकिन दूसरी रिपोर्ट अभी आना बाकी बाकी है. ऐसे में उनको नेगेटिव की श्रेणी में शामिल नहीं किया जा सकता है. महाराष्ट्र से यात्रियों को लेकर आई बसो में से चार बसों के यात्रियों को जिला मुख्यालय पर ठहराया गया था. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा ने टीम सहित मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पढ़ें- खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर मोदी सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला: सतीश पूनिया
महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सतर्क हो गया है. विभाग अब सौ से अधिक लोगों के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है. महाराष्ट्र से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर आने के बाद ये सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके हुए हैं. ऐसे में अगर बाकी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी.
महाराष्ट्र से श्रीगंगानगर जिले में बड़ी संख्या में मजदूर आए हुए हैं. जिन्हें जिला मुख्यालय के अलावा उपखंड स्तर पर भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक जिले में 2209 सैंपल लिए जा चुके हैं.