श्रीगंगानगर. देशभर में चल रहे करोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर लगातार कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है. नगर पालिका द्वारा भी स्थानीय नगर पालिका पार्षदों को ज्यादा से ज्यादा आमजन को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने को कहा गया है, जिसमें वार्ड स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए आज पार्षदों में भी अपना योगदान दिया. लगातार वार्ड पार्षद और उनके प्रतिनिधि आमजन को कराना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं. आज नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से वार्ड नं-30 में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार किया तथा वार्डवासियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें- SPECIAL : जोधपुर में प्रमुख मार्गों से जुड़ी सड़कों की हालत है बदहाल, वाहन चालकों को उठाना पड़ता है खामियाजा
नगरपालिका के सफाई निरीक्षक नरेश कुमार का विशेष सहयोग रहा. इस मौके पर वार्ड पार्षद मल्लिका पार्षद प्रतिनिधि और पति उमेश सोनी एडवोकेट मौजूद रहे. सरकारी अस्पताल प्रभारी डॉ. तेज कुमार शर्मा ने वार्ड नंबर- 30 सरकारी अस्पताल से गुजर रहे नाले की सफाई वह मरम्मत के बारे में भी नगर पालिका को अवगत करवाया. नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड पार्षद ने जल्द ही सरकारी अस्पताल की समस्या को निजात दिलाने का आश्वासन दिया है.