ETV Bharat / city

किसान को खेत में पानी लगाते देख कलेक्टर ने रुकवाया काफिला, फावड़ा उठा खुद उतरे किसानी करने - कलेक्टर ने खेत को लगाया पानी

श्रीगंगानगर जिले के सबसे बड़े अफसर यानि जिला कलेक्टर सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर दौरा करने निकले थे. कड़ाके की ठंड में उन्होंने जब एक किसान को खेत में पानी देते देखा तो वे उसका दर्द समझने के लिए वे खुद भी खेत में उतर गए और फावड़ा उठा खेत को पानी दिया.

collector did farming, श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर
sriganganagar district collector shiv prasad madan nakate
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:49 PM IST

श्रीगंगानगर : किसानों की समस्याएं जानने जिलेभर में दौरे पर निकले जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने जब कड़ाके की ठंड में किसान को खेत में पानी लगाते देखा तो उनसे रहा ना गया. उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और सूट-बूट उतार खुद पानी में उतर गए. एक किसान से उन्होंने फावड़ा लेकर खुद नक्के बांधना शुरु कर दिया. कलेक्टर के ऐसा करते देख आस-पास खड़े किसान और उनके साथ आए कर्मचारी भी हैरान रह गए.

किसानों के बीच पहुंचे कलेक्टर ने बाजू चढ़ा, उठाया फावड़ा, जुट गए किसानी करने

दरअसल, जिला कलेक्टर टिड्डी नियंत्रण कार्रवाई का जायज़ा करने जिले के कई क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वे रविवार के दिन रावला क्षेत्र के एक गांव 2 केएनएम में पहुंचे थे. फसल निरीक्षण के दौरान एक किसान को खेतों में पानी लगाता देख अचानक उनके मन में खुद खेती करने का ख्याल आया. और वे किसान की मदद में जुट गए. उन्होंने कस्सी (फावड़ा) से पानी लगाने के लिए नक्का तोड़ा और कई देर तर इस काम को बखूबी निभाया.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर: जल्द होगा पानी की समस्या का समाधान, कच्ची बस्तियों में नियमित होगी पेयजल सप्लाई

कलेक्टर को पानी लगाते देख आसपास के खेतों से किसान भी एकत्रित हो गए. इसमें कईयों ने कलेक्टर के साथ सेल्फी भी ली. उनका मानना था कि वे खुद किसान के बेटे हैं और तो खेत देखकर फीलिंग तो आएगी ही. शिव प्रसाद मदन नकाते महाराष्ट्र में सोलापुर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर गांव माडा के रहने वाले हैं. वे 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

पढ़ेंः Special: विदेश से लौटी महिला ने सरपंच बन बदल दी इस गांव की तस्वीर, पति हैं IPS

कलेक्टर का कहना था कि श्रीगंगानगर कृषि प्रधान जिला है. किसानों की समस्याओं को कलेक्टर बनकर सुना जरुर जा सकता है लेकिन एक इंसान के रूप में उसे महसूस करना भी जरूरी है. उनका मानना है कि इलाके में किसानों की समस्याओं के लिए वे सजग रहे हैं. और टिड्डी नियंत्रण दल की प्रक्रिया को जानने के लिए वे जिला मुख्यालय से करीब दो सौ किमी दूर रावला, घड़साना और अनूपगढ़ क्षेत्र के दौरे पर है.

श्रीगंगानगर : किसानों की समस्याएं जानने जिलेभर में दौरे पर निकले जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने जब कड़ाके की ठंड में किसान को खेत में पानी लगाते देखा तो उनसे रहा ना गया. उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और सूट-बूट उतार खुद पानी में उतर गए. एक किसान से उन्होंने फावड़ा लेकर खुद नक्के बांधना शुरु कर दिया. कलेक्टर के ऐसा करते देख आस-पास खड़े किसान और उनके साथ आए कर्मचारी भी हैरान रह गए.

किसानों के बीच पहुंचे कलेक्टर ने बाजू चढ़ा, उठाया फावड़ा, जुट गए किसानी करने

दरअसल, जिला कलेक्टर टिड्डी नियंत्रण कार्रवाई का जायज़ा करने जिले के कई क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वे रविवार के दिन रावला क्षेत्र के एक गांव 2 केएनएम में पहुंचे थे. फसल निरीक्षण के दौरान एक किसान को खेतों में पानी लगाता देख अचानक उनके मन में खुद खेती करने का ख्याल आया. और वे किसान की मदद में जुट गए. उन्होंने कस्सी (फावड़ा) से पानी लगाने के लिए नक्का तोड़ा और कई देर तर इस काम को बखूबी निभाया.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर: जल्द होगा पानी की समस्या का समाधान, कच्ची बस्तियों में नियमित होगी पेयजल सप्लाई

कलेक्टर को पानी लगाते देख आसपास के खेतों से किसान भी एकत्रित हो गए. इसमें कईयों ने कलेक्टर के साथ सेल्फी भी ली. उनका मानना था कि वे खुद किसान के बेटे हैं और तो खेत देखकर फीलिंग तो आएगी ही. शिव प्रसाद मदन नकाते महाराष्ट्र में सोलापुर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर गांव माडा के रहने वाले हैं. वे 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

पढ़ेंः Special: विदेश से लौटी महिला ने सरपंच बन बदल दी इस गांव की तस्वीर, पति हैं IPS

कलेक्टर का कहना था कि श्रीगंगानगर कृषि प्रधान जिला है. किसानों की समस्याओं को कलेक्टर बनकर सुना जरुर जा सकता है लेकिन एक इंसान के रूप में उसे महसूस करना भी जरूरी है. उनका मानना है कि इलाके में किसानों की समस्याओं के लिए वे सजग रहे हैं. और टिड्डी नियंत्रण दल की प्रक्रिया को जानने के लिए वे जिला मुख्यालय से करीब दो सौ किमी दूर रावला, घड़साना और अनूपगढ़ क्षेत्र के दौरे पर है.

Intro:श्रीगंगानगर : जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते जब किसान को खेत में पानी लगाते देखा तो अपना काफिला रुकवाया और खेत में पानी लगा रहे युवा किसान से फसल के बारे में पूछा। खेती में आ रही समस्या पर कई सवाल जवाब भी हुए।तब कलक्टर के मन में यह ख्याल आया कि इस ठंड में जब किसान पानी लगा रहे है तो उसकी फीलिंग आनी चाहिए, ऐसे में कलक्टर ने अपने जूते कार में उतार कर खेत के अंदर गए और हाथ में कस्सी लेकर पानी लगाने की कवायद शुरू कर दी।

Body:टिड्डी नियंत्रण कार्रवाई का जायज़ा करने पहुंचे जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने रावला क्षेत्र के एक गांव 2 केएनएम में फसल के निरीक्षण के दौरान एक किसान को खेतों में पानी लगाता देख खुद खेती कार्य करने लगे।
इस दौरान उन्होंने कस्सी से पानी लगाने के लिए नक्का तोडऩे लगे। उनका मानना था कि वे किसान के बेटे है तो खेती देखकर फीलिंग तो आएगी ही। कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते महाराष्ट्र में सोलापुर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर गांव माडा के रहने वाले है।कलक्टर का कहना था कि यह जिला कृषि प्रधान है, ऐसे में किसानों की समस्या कलक्टर बनकर सुना जाता सकता है लेकिन एक इंसान के रूप में उसे महसूस भी करना चाहिए। उनका मानना है कि इलाके में किसानों की समस्याओं के लिए वे सजग रहे है।टिड्डी नियंत्रण दल की प्रक्रिया को खुद जानने के लिए वे पिछले चौबीस घंटे से जिला मुख्यालय से करीब दो सौ किमी दूर रावला, घड़साना और अनूपगढ़ के दौरे पर है। कलक्टर को पानी लगाते देख आसपास के खेतों से किसान भी एकत्रित हो गए। इसमें कईयों ने कलक्टर के साथ सेल्फी भी ली।

विजुअल फ़ाइल Conclusion:कलेक्टर ने लगाया खेत में पानी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.