ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: कलेक्टर ने फोन पर बात करने में व्यस्त कर्मचारी को लगाई फटकार

श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर ने गुरुवार को अपने ही कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने फोन पर व्यस्त कर्मचारी को फटकार लगाई और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

sriganganagar news,  rajasthan news,  Collector visit,  Collector inspected
कलेक्टर ने फोन पर बात करने में व्यस्त कर्मचारी को लगाई फटकार
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:18 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद ने गुरुवार को अपने ही कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मचारी फोन पर व्यस्त मिला तो कलेक्टर ने कर्मचारी को फटकारा. जिला कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण के चलते कार्यालयों में कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली. जिसको लेकर कलेक्टर संतुष्ठ नजर नहीं आए. जिला कलेक्टर ने 4 जुलाई को कार्यालय का कार्यभार संभाला था. इसके बाद से कलेक्टर जिले का दौरा कर रहे हैं. जिला कलेक्टर जिले की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों को समझने का प्रयास कर रहे हैं.

व्यवस्थाओं में सुधार के आदेश

कलेक्टर ने कार्यालय में कामकाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर जब एसडीएम के पीए वाले कक्ष में पहुंचे तो वहां शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी फोन पर व्यस्त मिला. शिक्षा विभाग का यह कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर पिछले कई सालों से नियुक्त है. कर्मचारी को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें: केशवरायपाटन में सरकारी कार्यालयों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने स्टोर में सालों से रखे हुए रिकॉर्ड के निस्तारण के संबंध में भी आवश्यक आदेश दिए. वहीं एसडीएम के कार्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर भी संतुष्ट नजर नहीं आए और अधिकारियों को आदेश दिया कि वे माहौल को ज्यादा बेहतर बनाएं. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार जल्द नजर आना चाहिए. पब्लिक का काम जल्द से जल्द हो सके इस तरह की कार्य प्रणाली को विकसित किया जाए.

केशवरायपाटन में कार्यालयों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बुधवार देर शाम को विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्डों की स्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. मंजू चंदेल ने जिला कलेक्टर को विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत कराया.

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद ने गुरुवार को अपने ही कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मचारी फोन पर व्यस्त मिला तो कलेक्टर ने कर्मचारी को फटकारा. जिला कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण के चलते कार्यालयों में कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली. जिसको लेकर कलेक्टर संतुष्ठ नजर नहीं आए. जिला कलेक्टर ने 4 जुलाई को कार्यालय का कार्यभार संभाला था. इसके बाद से कलेक्टर जिले का दौरा कर रहे हैं. जिला कलेक्टर जिले की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों को समझने का प्रयास कर रहे हैं.

व्यवस्थाओं में सुधार के आदेश

कलेक्टर ने कार्यालय में कामकाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर जब एसडीएम के पीए वाले कक्ष में पहुंचे तो वहां शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी फोन पर व्यस्त मिला. शिक्षा विभाग का यह कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर पिछले कई सालों से नियुक्त है. कर्मचारी को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें: केशवरायपाटन में सरकारी कार्यालयों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने स्टोर में सालों से रखे हुए रिकॉर्ड के निस्तारण के संबंध में भी आवश्यक आदेश दिए. वहीं एसडीएम के कार्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर भी संतुष्ट नजर नहीं आए और अधिकारियों को आदेश दिया कि वे माहौल को ज्यादा बेहतर बनाएं. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार जल्द नजर आना चाहिए. पब्लिक का काम जल्द से जल्द हो सके इस तरह की कार्य प्रणाली को विकसित किया जाए.

केशवरायपाटन में कार्यालयों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बुधवार देर शाम को विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्डों की स्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. मंजू चंदेल ने जिला कलेक्टर को विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.