श्रीगंगानगर. राजस्थान की नहरों में लगातार पंजाब के हरिके बैराज से छोड़े जा रहे औद्योगिक अवशिष्ट और केमिकल युक्त गंदे पानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया. भाजपा का कहना है कि राजस्थान के 8 जिलों को मिलने वाले पानी में औद्योगिक अवशिष्ट मिले हुए आ रहे हैं.
सोमवार को जिला मुख्यालय पर श्रीगंगानगर भाजपा के अध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की कि पंजाब से आ रहे केमिकल और दूषित पानी को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में राजस्थान में दूषित जल से बीमारियां होनी शुरू हो जाएगी.
पंजाब से लगातार गंग नहर, इंदिरा गांधी नहर में औद्योगिक फैक्ट्रियों का केमिकलयुक्त गंदा पानी डाला जा रहा है. यह पानी गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के लोगों के अलावा पश्चिमी राजस्थान के 8 जिलों के लोग सिंचाई के अलावा पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष ने सवाल उठाया कि राजस्थान और पंजाब में कांग्रेस सरकार होने के बाद भी राजस्थान के लोगों को दूषित और जहरीला पानी पिलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूषित पेयजल को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली है. लेकिन जब तक पंजाब सरकार के साथ सख्ती से बात नहीं की जाएगी. तब तक इस पर रोक नहीं लगेगी.