श्रीगंगानगर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम की ओर से शनिवार को रायसिंहनगर बस स्टैंड पर सारथी योजना में लगी बस का शेड्यूल यथावत रखने की एवज में 18 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार अनूपगढ़ आगार के रोडवेज परिचालक को सोमवार को सेशन न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रकरण न्यायालय में फिर पेश किया गया.
एसीबी की मांग पर न्यायालय ने एक दिन के रिमांड पर फिर भेज दिया. वही रिश्वत लेने के मामले में नाम आने के बाद अभियुक्त बने चीफ मैनेजर को तलब करने के लिए जयपुर भेजी गई. एसीबी टीम ने अब्दुल कलाम फारूकी को भी जांच के लिए एसीबी चौकी गंगानगर लाया है.
ब्यूरो के डीएसपी वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि मामले में रिश्वत लेते पकड़े गए परिचालक रामस्वरूप को सोमवार को एसीबी न्यायालय में पेश कर फिर एक दिन का रिमांड मांगा. ताकि अब्दुल कयूम फारूकी को सामने बिठाकर पूछताछ की जा सके. गौरतलब है कि अरविंद कुमार ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने पिछले 14 माह से शेड्यूल 54-55 अनूपगढ़- घड़साना-खाजूवाला-अनूपगढ़-गंगानगर रोड पर ठेके पर बस ले रखी है. पिछले माह इस रूट पर चेकिंग नोट लगा लग गया था. जिस वजह से उसे इस बार बस का रूट मिलने की संभावना नहीं थी. इस दौरान परिचालक रामस्वरूप भांभू ने उसे आगार प्रबंधक से बात कर बस को शेड्यूल 54-55 में यथावत दिलाने की बात कर 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी.
ब्यूरो की टीम ने इस मामले में शिकायत का सत्यापन कराया और शनिवार को ब्यूरो की टीम ने रायसिंहनगर बस स्टैंड पर वार्ड नंबर 15 रायसिंह नगर निवासी रोडवेज परिचालक भांभू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. वही एसीबी सूत्रों ने बताया कि आगार प्रबंधक अब्दुल कलाम फारूकी का मामले में नाम आने के बाद एसीबी टीम ने उसे जयपुर से गिरफ्तार कर गंगानगर एसीबी चौकी में लाया है. जहां दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी. ब्यूरो की टीम ने सोमवार को आरोपी परिचालक रामस्वरूप को अदालत में पेश किया. जहां एसीबी ने न्यायालय से एक दिन का रिमांड और मांगा. जिस पर मंगलवार तक परिचालक को रिमांड पर भेज दिया है. वहीं एसीबी अब पकड़े गए अनूपगढ़ आगार प्रबंधक अब्दुल कलाम फारूकी की शाम तक गिरफ्तारी दिखाकर उससे पूछताछ करेगी