ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री मोदी के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की क्रियान्विति पर विशेष ध्यान दें अधिकारी

जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये प्रधानमंत्री ने नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम की क्रियान्विति के साथ-साथ संबंधित विभाग इस बात का ध्यान रखें कि अल्पसंख्यकों के कल्याण कार्यक्रमों में निर्धारित उपलब्धि 15 प्रतिशत से अधिक रहनी चाहिए.

sri ganganagar officers, sri ganganagar latest hindi news
प्रधानमंत्री मोदी के 15 सूत्री कार्यक्रम की क्रियान्विति पर विशेष ध्यान दें अधिकारी...
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:06 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये प्रधानमंत्री ने नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम की क्रियान्विति के साथ-साथ संबंधित विभाग इस बात का ध्यान रखें कि अल्पसंख्यकों के कल्याण कार्यक्रमों में निर्धारित उपलब्धि 15 प्रतिशत से अधिक रहनी चाहिए. कलेक्ट्रेट सभा हाॅल में प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्री कार्यक्रम की त्रौमासिक समीक्षात्मक बैठक में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यकों हेतु शिक्षा में अवसरों को बढ़ाना, उनका जीवन स्तर सुधारना, मौजूदा नई योजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों व रोजगार में अल्पसंख्यकों के लिये समान हिस्सेदारी सुनिश्चित करना, साम्प्रदायिक असामजस्य तथा हिंसा पर नियंत्रण व रोकथाम करना है.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1918 कार्यकर्ताओं में से 423 अल्पसंख्यक समुदाय के है, जो 22.54 प्रतिशत है. 1781 सहायिका में से 305 अल्पसंख्यक, 1769 आशा सहयोगिनी में से 376 अल्पसंख्यक समुदाय से है, जो 21.24 प्रतिशत है. इसी प्रकार 1974 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 548 अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में है, जो 27.76 प्रतिशत है. आंगनबाड़ी केन्द्रों में 77735 बच्चों में से अल्पसंख्यक समुदाय के 11473 बच्चें है.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू, विधायक दल की बैठक में कांग्रेस बनाएगी रणनीति

बैठक में बताया कि विद्यालय शिक्षा सुधार के अंतर्गत जिले में 1434 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 275 विद्यालय अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में है. जिनमें 69108 अध्ययनरत विद्यार्थियों में से 14657 विद्यार्थी अल्पसंख्यक समुदाय से है. जिले में दो कस्तुरबा गांधी विद्यालय में 165 विद्यार्थी नामांकित है, जिनमें 31 विद्यार्थी अल्पसंख्यक समुदाय से है. इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा में 101 माध्यमिक व 382 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से 15 माध्यमिक व 87 उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में है, जो कुल का 21 प्रतिशत है. इन विद्यालयों में 46139 विद्यार्थी अल्पसंख्यक समुदाय के अध्ययनरत है. प्रधानमंत्राी जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में रायसिंहनगर, घडसाना व अनूपगढ़ ब्लाॅक में 57 विद्यालयों में 84 अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के लिये 7 करोड़ 56 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है, 40 कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिले में 6 पंजीकृत मदरसे संचालित है, जिसमें कुल 364 विद्यार्थी अध्ययनरत है. आदर्श मदरसा योजना में जिले का एक मदरसा सरदारगढ़ में संचालित है. अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को छात्रवृति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे ही स्थानांतरित की जायेगी. प्री-मेट्रिक छात्रवृति के लिये 5118 नवीन व 6873 नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हुए है. पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के आवेदन हेतु 2796 नवीन व 1056 नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए है. प्रधानमंत्री आवास योजना में 213 आवास अल्पसंख्यक समुदाय को दिये गये है.

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये प्रधानमंत्री ने नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम की क्रियान्विति के साथ-साथ संबंधित विभाग इस बात का ध्यान रखें कि अल्पसंख्यकों के कल्याण कार्यक्रमों में निर्धारित उपलब्धि 15 प्रतिशत से अधिक रहनी चाहिए. कलेक्ट्रेट सभा हाॅल में प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्री कार्यक्रम की त्रौमासिक समीक्षात्मक बैठक में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यकों हेतु शिक्षा में अवसरों को बढ़ाना, उनका जीवन स्तर सुधारना, मौजूदा नई योजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों व रोजगार में अल्पसंख्यकों के लिये समान हिस्सेदारी सुनिश्चित करना, साम्प्रदायिक असामजस्य तथा हिंसा पर नियंत्रण व रोकथाम करना है.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1918 कार्यकर्ताओं में से 423 अल्पसंख्यक समुदाय के है, जो 22.54 प्रतिशत है. 1781 सहायिका में से 305 अल्पसंख्यक, 1769 आशा सहयोगिनी में से 376 अल्पसंख्यक समुदाय से है, जो 21.24 प्रतिशत है. इसी प्रकार 1974 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 548 अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में है, जो 27.76 प्रतिशत है. आंगनबाड़ी केन्द्रों में 77735 बच्चों में से अल्पसंख्यक समुदाय के 11473 बच्चें है.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू, विधायक दल की बैठक में कांग्रेस बनाएगी रणनीति

बैठक में बताया कि विद्यालय शिक्षा सुधार के अंतर्गत जिले में 1434 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 275 विद्यालय अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में है. जिनमें 69108 अध्ययनरत विद्यार्थियों में से 14657 विद्यार्थी अल्पसंख्यक समुदाय से है. जिले में दो कस्तुरबा गांधी विद्यालय में 165 विद्यार्थी नामांकित है, जिनमें 31 विद्यार्थी अल्पसंख्यक समुदाय से है. इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा में 101 माध्यमिक व 382 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से 15 माध्यमिक व 87 उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में है, जो कुल का 21 प्रतिशत है. इन विद्यालयों में 46139 विद्यार्थी अल्पसंख्यक समुदाय के अध्ययनरत है. प्रधानमंत्राी जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में रायसिंहनगर, घडसाना व अनूपगढ़ ब्लाॅक में 57 विद्यालयों में 84 अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के लिये 7 करोड़ 56 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है, 40 कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिले में 6 पंजीकृत मदरसे संचालित है, जिसमें कुल 364 विद्यार्थी अध्ययनरत है. आदर्श मदरसा योजना में जिले का एक मदरसा सरदारगढ़ में संचालित है. अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को छात्रवृति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे ही स्थानांतरित की जायेगी. प्री-मेट्रिक छात्रवृति के लिये 5118 नवीन व 6873 नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हुए है. पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के आवेदन हेतु 2796 नवीन व 1056 नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए है. प्रधानमंत्री आवास योजना में 213 आवास अल्पसंख्यक समुदाय को दिये गये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.