श्रीगंगानगर. मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुभाष राजोतिया को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार करने के मामले में डॉक्टर एसोसिएशन ने जांच की मांग की है. डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि डॉ. सुभाष राजोतिया के विरुद्ध प्रथम दृष्टा षड्यंत्र के तहत सुहाना पुलिस थाना मोहाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है. आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजोतिया के विरुद्ध 28 मार्च को मुकदमा दर्ज बगेर जांच किए उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया, जो कि प्रथम दृष्टा मनी एक्सटोरेशन और हनीट्रैप की साजिश का मामला नजर आ रहा है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मामले में जिला कलेक्टर के नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ज्ञापन भेजकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. सचिव डॉ. हरीश रहेजा ने कहा कि डॉक्टर राजोतिया जोकि कई गंभीर बीमारियों के चलते शारीरिक रूप से पूर्ण रूप से सक्षम नहीं है और डायबिटीज व पेंक्रियाटाइटिस के मरीज हैं, जिसके कारण दो सालों से फॉर्टिस लुधियाना के आईसीयू में भी भर्ती रहे हैं.
पढ़ें: मौत के बाद MBS में हंगामा, परिजनों का आरोप- नाश्ता करने में व्यस्त डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा
एसोसिएशन सचिव रहेजा का कहना है कि डॉक्टर राजोतिया को पेनक्रियाज में पड़े हुए स्टंट, इंसुलिन लेने वाली डायबिटीज और अन्य बीमारियों की जांच एवं निदान हेतु अक्सर पंजाब जाना पड़ता है. राजोतिया के तमाम सारी बीमारियों के कारण और शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण ऐसे आरोपों में संलिप्त होने की संभावना नगण्य हैं. राजोतिया ने समस्त मेडिकल रिकॉर्ड भी जांच अधिकारी को उपलब्ध करवा कर दिया गया है, लेकिन फिर भी पुलिस ने भी एकतरफा कार्रवाई करते हुए डॉक्टर राजोतिया को गिरफ्तार किया है. ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन श्रीगंगानगर ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के यूथ अध्यक्ष डॉक्टर केके जाखड़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मामले में हस्तक्षेप करते हुए निर्दोष डॉक्टर को बचाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला हनी ट्रैप का है, जिसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी का होगा.
जहर से बिगड़ी तबीयत...
रायसिंहनगर गांव मुकलावा में परिवार के मुखिया सहित तीन जनों ने जहरीले पदार्थ सेवन कर लिया, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई. जिन्हें राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां से मामा भांजी को गंभीर हालत होने पर श्रीगंगानगर रेफर किया गया है. विषाक्त पदार्थ सेवन के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव मुकलावा में रुगाराम नायक व उसकी पुत्री पूजा तथा उसकी भांजी कलावती ने दिन में घर पर जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर गांव के लोगों ने तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां हालत खराब होने पर रुका राम व उसकी भांजी कलावती को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है. जबकि, उसकी पुत्री पूजा का सरकारी हस्पताल में उपचार चल रहा है.