श्रीगंगानगर. पंजाब से सटे श्रीगंगानगर जिले में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां प्रतिबंधित नशे पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. वहीं नशे के तस्कर प्रतिबंधित नशे की खेप सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
डोडा पोस्त पर भले ही प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन तस्कर सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में श्रीकरणपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित डोडा पोस्त तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से अवैध मादक प्रदार्थ डोडा पोस्त भी बरामद किया है.
ये पढ़ें: चूरू: IPL मैच में सट्टा लगाते 6 बुकी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियारों और अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. श्रीकरणपुर थाना पुलिस ने गस्त के दौरान कस्बा श्रीकरणपुर में आरोपी पवनदीप सिंह को 1 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने युवक की बाइक भी जब्त की है.
ये पढ़ें: चूरू: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद बड़ी बहन को आत्महत्या के लिए किया मजबूर
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. जिसकी जांच गजसिंहपुर उप निरीक्षक थाना अधिकारी समरवीर सिंह को सौंपी है. जिले में अवैध डोडा पोस्त मिलने के बाद अब यह तो साफ हो गया है कि प्रतिबंधित नशे की बिक्री जारी है. लेकिन पुलिस तस्करों के खिलाफ गिनी चुनी कार्रवाई करके नशे के जाल को खत्म करना नहीं चाहती है. ऐसे में अब पुलिस अगर प्रतिबंधित नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर कारवाई करे तो जिले में मेडिकेटेड नशे के साथ-साथ प्रतिबंधित डोडा पोस्त की बिक्री भी रोकी जा सकती है.