ETV Bharat / city

राजस्थान के श्रीगंगानगर में ना'पाक' हरकत, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां - An attempt to infiltrate the international border of Sriganganagar

राजस्थान से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए घुसपैठ की कोशिश की है. जिले के घड़साना थाना क्षेत्र के सीमा पर बुधवार रात पाकिस्तान की तरफ से घुस पैठिये ने अंतरराष्ट्रीय पिल्लर को क्रॉस करते हुए तारबंदी को लांघने का प्रयाश किया. लेकिन बीएसएफ की चौकसी के चलते घुसपैठिये वापस भाग गए.

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ, Infiltration on Indo-Pak international border
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 8:02 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना थाना इलाके में बीएसएफ की सिवनी पोस्ट पिलर नंबर 376 के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का प्रयास किया गया. यहां तारबंदी के पास तीन-चार व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले हैं. इस संबंध में बीएसएफ कंपनी कमांडर की ओर से घड़साना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

राजस्थान से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास

तारबंदी लांघकर भारतीय सीमा में घुसने की पाक की नापाक हरकत की पुलिस और बीएसएफ जांच कर रही है. वहीं, घुसपैठ के पीछे हथियार या नशा तस्करी की रेकी के लिए तारबंदी तक आने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के कंपनी कमांडर राजेश सिंह ने घड़साना थाने में रिपोर्ट दी है कि 30 अक्टूबर बुधवार की रात को पाकिस्तान की ओर से पिलर नंबर 376 के पास सिवनी पोस्ट पर 0 लाइन पार कर तीन चार व्यक्तियों ने तारबंदी के पास आकर घुसपैठ का प्रयास किया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका

सुबह जब बीएसएफ ने जीरो लाइन पर पेट्रोलिंग की तो वहां जीरो लाइन से तारबंदी तक रेत में तीन चार व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले. साथ ही यहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. इस घटना के बाद बीएसएफ की ओर से इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है. बीएसएफ जवान निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन

सूत्रों का मानना है कि यह हरकत हीरोइन या हथियार तस्करी के लिए पाकिस्तानियों की ओर से रेकी करना भी हो सकता है. वहीं कश्मीर और पंजाब इलाके में बीएसएफ व सेना की ओर से बरती जा रही सख्ती के बाद आंतरिक घुसपैठ के लिए पाकिस्तान की तरफ से यह कोशिश की जा सकती है.

पूर्व में भी अनूपगढ़ इलाके में सीमा पार से हेरोइन के पैकेट पाइप के जरिए इधर भेजने का मामला सामने आया था. बीएसएफ के कंपनी कमांडर की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है कि सीमा पर तारबंदी के पास तीन चार संदिग्ध पाकिस्तानियों की ओर से घुसपैठ का प्रयास किया. यहां तारबंदी के पास पैरों के निशान मिले हैं. फिलहाल, इस मामले में घड़साना पुलिस जांच कर रही है.

श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना थाना इलाके में बीएसएफ की सिवनी पोस्ट पिलर नंबर 376 के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का प्रयास किया गया. यहां तारबंदी के पास तीन-चार व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले हैं. इस संबंध में बीएसएफ कंपनी कमांडर की ओर से घड़साना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

राजस्थान से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास

तारबंदी लांघकर भारतीय सीमा में घुसने की पाक की नापाक हरकत की पुलिस और बीएसएफ जांच कर रही है. वहीं, घुसपैठ के पीछे हथियार या नशा तस्करी की रेकी के लिए तारबंदी तक आने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के कंपनी कमांडर राजेश सिंह ने घड़साना थाने में रिपोर्ट दी है कि 30 अक्टूबर बुधवार की रात को पाकिस्तान की ओर से पिलर नंबर 376 के पास सिवनी पोस्ट पर 0 लाइन पार कर तीन चार व्यक्तियों ने तारबंदी के पास आकर घुसपैठ का प्रयास किया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका

सुबह जब बीएसएफ ने जीरो लाइन पर पेट्रोलिंग की तो वहां जीरो लाइन से तारबंदी तक रेत में तीन चार व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले. साथ ही यहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. इस घटना के बाद बीएसएफ की ओर से इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है. बीएसएफ जवान निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन

सूत्रों का मानना है कि यह हरकत हीरोइन या हथियार तस्करी के लिए पाकिस्तानियों की ओर से रेकी करना भी हो सकता है. वहीं कश्मीर और पंजाब इलाके में बीएसएफ व सेना की ओर से बरती जा रही सख्ती के बाद आंतरिक घुसपैठ के लिए पाकिस्तान की तरफ से यह कोशिश की जा सकती है.

पूर्व में भी अनूपगढ़ इलाके में सीमा पार से हेरोइन के पैकेट पाइप के जरिए इधर भेजने का मामला सामने आया था. बीएसएफ के कंपनी कमांडर की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है कि सीमा पर तारबंदी के पास तीन चार संदिग्ध पाकिस्तानियों की ओर से घुसपैठ का प्रयास किया. यहां तारबंदी के पास पैरों के निशान मिले हैं. फिलहाल, इस मामले में घड़साना पुलिस जांच कर रही है.

Intro:श्रीगंगानगर : राजस्थान से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए घुसपैठ की कोशिश की है। श्रीगंगानगर जिले के घड़साना थाना क्षेत्र के सीमा पर बुधवार रात पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठिये ने अंतरराष्ट्रीय पिल्लर को क्रोस करते हुए तारबंदी को लांघने का प्रयाश किया है। लेकिन बीएसएफ की चौकसी के चलते घुसपैठिये वापिस भाग गए। घड़साना थाना इलाके में बीएसएफ की सिवनी पोस्ट पिलर नंबर 376 के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का प्रयास किया गया । यहां तारबंदी का तक तीन-चार व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले हैं.इस संबंध में बीएसएफ कंपनी कमांडर की ओर से घड़साना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।




Body:तारबंदी लांघकर भारतीय सीमा में घुसने की पाक की नापाक हरकत की पुलिस व बीएसएफ जांच कर रही है।वहीं घुसपैठ के पीछे हथियार या नशा तस्करी के लिए रेकी के लिए तारबंदी तक आने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के कंपनी कमांडर राजेश सिंह ने घड़साना थाने में रिपोर्ट दी है कि 30 अक्टूबर बुधवार की रात को पाकिस्तान की ओर से पिलर नंबर 376 के पास सिवनी पोस्ट पर 0 लाइन पार कर तीन चार व्यक्तियों ने तारबंदी के पास आकर घुसपैठ का प्रयास किया। सुबह जब बीएसएफ ने जीरो लाइन पर पेट्रोलिंग की गई तो वहां जीरो लाइन से तारबंदी तक रेत में तीन चार व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले हैं। यहां कोई संदिग्ध वस्तु आदि नहीं मिली है। इस घटना के बाद बीएसएफ की ओर से इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बीएसएफ जवान निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों का मानना है कि यह हरकत हीरोइन या हथियार तस्करी के लिए पाकिस्तानियों की ओर से रेकी करना भी हो सकता है। वहीं कश्मीर व पंजाब इलाके में बीएसएफ व सेना की ओर से बरती जा रही सख्ती के बाद आंतरिक घुसपैठ के लिए पाकिस्तान की तरफ से यह कोसिस की जा सकती है। पूर्व में भी अनूपगढ़ इलाके में सीमा पार से हेरोइन के पैकेट पाइप के जरिए इधर भेजने का मामला सामने आया था। बीएसएफ के कंपनी कमांडर की ओर से थाने में रिपोर्ट दी है कि सीमा पर तारबंदी तक तीन चार संदिग्ध पाकिस्तानियों की ओर से घुसपैठ का प्रयास किया। यहां तारबंदी के पास पैरों के निशान मिले हैं।फिलहाल इस मामले में घड़साना पुलिस जांच कर रही है।

बाइट : अमृतलाल जीनगर,एएसपी।


Conclusion:पाक की नापाक हरकत।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.