ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में जनवादी महिला समिति ने किया प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

श्रीगंगानगर में सोमवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभी महिलाओं ने कृषि कानूनों के विरोध में थाली बजाकर विरोध जताया.

जनवादी महिलाओं का प्रदर्शन,  Demand to withdraw agricultural laws
जनवादी महिलाओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 9:05 PM IST

श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इससे पहले सभी महिलाएं पंचायत समिति में एकत्रित हुई और वहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची. यहां पर कृषि कानूनों के विरोध में थाली बजाकर भी विरोध जताया.

जनवादी महिलाओं का प्रदर्शन

इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द कृषि कानून वापस ले क्योंकि यह किसानों के साथ-साथ मजदूरों और व्यापारियों के लिए भी जरूरी है. प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.

महिला अत्याचारों पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. महिला दिवस पर प्रदर्शन करने वाली इन महिलाओं में कुछ ऐसी पीड़ित महिला सार्वजनिक रूप से शराबबंदी की मांग करते हुए अपराध पर रोक लगाने की बात कही. महिलाओं ने कहा कि शराब पीकर घर में हंगामा करने वाले एसे घर के मुखिया की ओर से शराब बंद करने से महिलाओ का ना केवल नारकीय जीवन सुधर जाएगा, बल्कि अपराधों पर भी रोक लगेगी.

पढ़ेंः किसी और की दुल्हन बनने से पहले प्रेमिका ने प्रेमी संग दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

वहीं महिलाओं ने कहा कि सरकार एक तरफ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जैसे कार्यक्रमों पर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की सुविधा देने के बड़े-बड़े दावे करती है. वहीं दूसरी तरफ जमीनी स्तर पर महिलाओं का सम्मान कम होता जा रहा है.

श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इससे पहले सभी महिलाएं पंचायत समिति में एकत्रित हुई और वहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची. यहां पर कृषि कानूनों के विरोध में थाली बजाकर भी विरोध जताया.

जनवादी महिलाओं का प्रदर्शन

इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द कृषि कानून वापस ले क्योंकि यह किसानों के साथ-साथ मजदूरों और व्यापारियों के लिए भी जरूरी है. प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.

महिला अत्याचारों पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. महिला दिवस पर प्रदर्शन करने वाली इन महिलाओं में कुछ ऐसी पीड़ित महिला सार्वजनिक रूप से शराबबंदी की मांग करते हुए अपराध पर रोक लगाने की बात कही. महिलाओं ने कहा कि शराब पीकर घर में हंगामा करने वाले एसे घर के मुखिया की ओर से शराब बंद करने से महिलाओ का ना केवल नारकीय जीवन सुधर जाएगा, बल्कि अपराधों पर भी रोक लगेगी.

पढ़ेंः किसी और की दुल्हन बनने से पहले प्रेमिका ने प्रेमी संग दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

वहीं महिलाओं ने कहा कि सरकार एक तरफ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जैसे कार्यक्रमों पर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की सुविधा देने के बड़े-बड़े दावे करती है. वहीं दूसरी तरफ जमीनी स्तर पर महिलाओं का सम्मान कम होता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.