श्रीगंगानगर. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण रविवार को समाप्त हो रहा है और सोमवार से लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरूआत होगी. वहीं, दूसरी ओर देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन के नियमों की पालना करवा रहा है.
वहीं, श्रीगंगानगर में धारा-144 लागू की गई है. यहां धारा 144 का उल्लंघन करने और लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. पूरी कोशिश की जा रही है कि लोग अपने घरों में ही रहें. जिले के करणपुर कस्बे में रविवार को पुलिस-प्रशासन ने बाजार में बिना वजह घूम रहे लोगों और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस-प्रशासन ने चालान काटकर 4 हजार रुपये वसूले हैं, जो राजकोष में जमा करवाए जाएंगे.
एएसआई रामसिंह मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 4 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही बाजार में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के भी चालान काटे गए हैं. साथ ही कई लोगों की समझाइश की गई है.
एएसआई रामसिंह मीणा के मुताबिक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. लोगों से कहा गया है कि कोई जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें. बिना काम बाहर ना घूमें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.