श्रीगंगानगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गंगानगर और तालुका विधिक सेवा समिति सादुलशहर के तत्वाधान में आयोजित ऑनलाइन नालसा विधिक सेवा शिविर मॉडल स्कीम जन कल्याणकारी योजना का आयोजन किया गया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार प्रशासन के सहयोग से सफल आयोजन किया जा रहा है.
तालुका विधिक सेवा समिति सादुलशहर के न्यायालय परिसर में ममता चौधरी अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सादुलशहर की अध्यक्षता में विधिक शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि उपखंड मजिस्ट्रेट हवाई सिंह यादव विशिष्ट अतिथि बार संघ के अध्यक्ष और बीडीओ जसवीर सिंह उपस्थित रहे. विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के अलावा दिव्यांग व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया गया. तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव दिनेश पवार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से चार व्यक्तियों को श्रवण यंत्र, 6 व्यक्तियों को वैशाख और 1 व्यक्ति को व्हीलचेयर वितरित की गई.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: ACB ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार कांस्टेबल और फरार थानाधिकारी के घर पर मारा छापा...
बार अध्यक्ष अमित चावला की ओर से एक व्हीलचेयर वितरित की गई. कृषि उपज मंडी समिति की ओर से दो व्यक्तियों को आर्थिक रूप से सहयोग के रूप में चेक वितरित किए गए. पंचायत समिति सादुलशहर की ओर से 5 व्यक्तियों को श्रमिक कार्ड वितरित किए गए.
विधिक शिविर के सफल आयोजन में प्रशासन व समिति से समाज कल्याण छात्रावास अधीक्षक एवं दिव्यांग व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने में सहयोग रहा. पीएलबी द्वारा पंचायतों में जाकर लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जरूरतमंद लोगों का सहयोग करने को कहां गया.