श्रीगंगानगर. गहलोत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत के आंकड़े केंद्र सरकार को नहीं भेजने पर सांसद निहालचंद मेघवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे गरीब के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में पिछले तीन महीनों में करीब एक करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री ने बीमारी में 5 लाख रुपए तक की राहत दी है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने अभी तक एक भी डाटा केंद्र सरकार के पास नहीं भेजा है. जिससे गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति बीमारी के इलाज में आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है. राज्य की गहलोत सरकार को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर गरीब को इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत फायदा मिले ऐसा काम करना चाहिए.
पढ़ें: जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना विस्फोट, एक ही परिवार के 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
सांसद ने कहा कि राज्य सरकार को आयुष्मान भारत के चयनितों का डाटा केंद्र सरकार के पास तुरंत भेजना चाहिए, ताकि गरीब आदमी को बीमारी में मदद मिलनी शुरू हो सके. राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गलत नीतियों का पक्ष लिया है. यही कारण है कि आयुष्मान भारत योजना में भी राज्य की सरकार पक्षपात कर रही है. उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने कभी पक्षपात नहीं किया है. चाहे फिर किसी राज्य में किसी पार्टी की सरकार क्यों ना रही हो. सांसद निहालचंद ने कहा राजस्थान सरकार से आग्रह करूंगा कि केंद्र सरकार को जल्दी डाटा भेजें ताकि राजस्थान के गरीब को योजना के तहत बीमारी में फायदा मिल सके.