श्रीगंगानगर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिले के 5 राशन डिपो के संचालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए है. बताया जा रहा है कि राशन डिपो पर अनियमितता पाए जाने के बाद जुर्माना अदा न करने पर संचालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए. यह आदेश जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने जारी किए. रसद विभाग अब राशन वितरण करवाने के लिए इनकी जगह 5 अन्य डिपो संचालकों से गेहूं वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की है.
पिछ्ले दिनों विभाग के प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार ने राशन डिपो का निरीक्षण कर अनियमितता पकड़ी थी. इस पर सूरतगढ़ शहर के 2 राशन डिपो संचालक विक्रम सिंह और फकीरचंद के अलावा श्याम 67 एसजीआर,अमर सिंह राजियासर, हुसैन खान गोपालसर, जगदीश भेरूपुरा सिलवानी को 100 रुपए जुर्माना राशि जमा करवाने के नोटिस जारी किए थे.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जिला कार्यकारिणी गठन के लिए बैठक का आयोजन
रसद विभाग अधिकारियों की ओर से राशन डिपो पर की गई जांच के दौरान डिपो पर गंभीर अनियमितता मिली. जिसके बाद रसद विभाग ने 6 नवंबर 2019 को अंतिम नोटिस जारी कर जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर राशन डिपो के लाइसेंस निलंबित कर दिए. अब इनकी जगह वैकल्पिक व्यवस्था सूरतगढ़ शहर के ओम साईं सहायता समूह, उप्पल ऑयल स्टोर 67 एसजीआर की केवल कृष्ण गाबा, 8 एसएचपीडी रजियासर की जीएसएस मोकलसर ,गोपालसर की रामसिंह लालगढ़िया, भेरूपुरा सिलवानी की सुनीता रानी अमरपुरा जाटान को राशन वितरण की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
प्रवर्तन निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि जिन 5 राशन डिपो संचालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, उनकी जगह पर दूसरे डिपो संचालकों से राशन पखवाड़े के दौरान राशन वितरण करवाने की वैकल्पिक व्यवस्था आगामी आदेश तक की गई है.