ETV Bharat / city

रसद विभाग ने चीनी और चने के स्टॉक वाली दुकानों का किया निरीक्षण - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

श्रीगंगानगर में जिला रसद अधिकारी ने शनिवार को अधिक चीनी और चने के स्टॉक वाली उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को दिशा-निर्देश दिए.

Inspection of sugar and gram stock shops, चीनी और चने के स्टॉक वाली दुकानों का निरीक्षण
चीनी और चने के स्टॉक वाली दुकानों का निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:55 PM IST

श्रीगंगानगर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर में अधिक चीनी और चने के स्टॉक वाली उचित मूल्य दुकानों पर भौतिक सत्यापन, निरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है. जहां शनिवार को जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानदारों को जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी और प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार की ओर से मौके पर जाकर कई दुकानों का निरीक्षण किया गया.

इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी और प्रवर्तन अधिकारी की ओर से शहर की दुकान का निरीक्षण किया गया. इसी प्रकार दुकान पब्लिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 39, पब्लिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 39 बी, सेवक ऑयल टेडर्स वार्ड संख्या 35, तिवाड़ी ब्रादर्स वार्ड संख्या 35 बी, अजय कुमार बनवारी लाल वार्ड संख्या 30 ए, बीएण्डसी सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 40, कुलदीप सिंह करतार सिंह वार्ड संख्या 45, 19-20 सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 49, आजाद सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 48, गीता देवी नवनीत नारायण वार्ड संख्या 46 तथा सलीम मनीहार वार्ड संख्या. 45 डी श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया गया.

पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में बोले गहलोत- वादा याद कीजिए प्रधानमंत्री जी, ERCP को घोषित करें राष्ट्रीय परियोजना

सभी दुकानों पर भौतिक सत्यापन में चना और चीनी का स्टॉक मिलान करने पर सही पाया गया. इस दौरान सभी दुकानदारों को नियमानुसार राशन वितरण करने के निर्देश मौके पर जिला रसद अधिकारी की ओर से दि गए.

श्रीगंगानगर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर में अधिक चीनी और चने के स्टॉक वाली उचित मूल्य दुकानों पर भौतिक सत्यापन, निरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है. जहां शनिवार को जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानदारों को जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी और प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार की ओर से मौके पर जाकर कई दुकानों का निरीक्षण किया गया.

इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी और प्रवर्तन अधिकारी की ओर से शहर की दुकान का निरीक्षण किया गया. इसी प्रकार दुकान पब्लिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 39, पब्लिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 39 बी, सेवक ऑयल टेडर्स वार्ड संख्या 35, तिवाड़ी ब्रादर्स वार्ड संख्या 35 बी, अजय कुमार बनवारी लाल वार्ड संख्या 30 ए, बीएण्डसी सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 40, कुलदीप सिंह करतार सिंह वार्ड संख्या 45, 19-20 सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 49, आजाद सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 48, गीता देवी नवनीत नारायण वार्ड संख्या 46 तथा सलीम मनीहार वार्ड संख्या. 45 डी श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया गया.

पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में बोले गहलोत- वादा याद कीजिए प्रधानमंत्री जी, ERCP को घोषित करें राष्ट्रीय परियोजना

सभी दुकानों पर भौतिक सत्यापन में चना और चीनी का स्टॉक मिलान करने पर सही पाया गया. इस दौरान सभी दुकानदारों को नियमानुसार राशन वितरण करने के निर्देश मौके पर जिला रसद अधिकारी की ओर से दि गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.