श्रीगंगानगर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर में अधिक चीनी और चने के स्टॉक वाली उचित मूल्य दुकानों पर भौतिक सत्यापन, निरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है. जहां शनिवार को जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानदारों को जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी और प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार की ओर से मौके पर जाकर कई दुकानों का निरीक्षण किया गया.
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी और प्रवर्तन अधिकारी की ओर से शहर की दुकान का निरीक्षण किया गया. इसी प्रकार दुकान पब्लिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 39, पब्लिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 39 बी, सेवक ऑयल टेडर्स वार्ड संख्या 35, तिवाड़ी ब्रादर्स वार्ड संख्या 35 बी, अजय कुमार बनवारी लाल वार्ड संख्या 30 ए, बीएण्डसी सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 40, कुलदीप सिंह करतार सिंह वार्ड संख्या 45, 19-20 सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 49, आजाद सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड संख्या 48, गीता देवी नवनीत नारायण वार्ड संख्या 46 तथा सलीम मनीहार वार्ड संख्या. 45 डी श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया गया.
सभी दुकानों पर भौतिक सत्यापन में चना और चीनी का स्टॉक मिलान करने पर सही पाया गया. इस दौरान सभी दुकानदारों को नियमानुसार राशन वितरण करने के निर्देश मौके पर जिला रसद अधिकारी की ओर से दि गए.