ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर : हेरोइन तस्करी मामले में तस्कर के घर से कार और नगदी बरामद - pak smugglers

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak International Border) पर मदनलाल चेक पोस्ट (madanlal check post) के पास पाक तस्करों (pak smugglers) की ओर से फेंकी गई हेरोइन (heroin) को ले जाने आए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जहां पूछताछ में पुलिस ने तस्कर के ठिकाने से पौने दो लाख रुपए की नगदी और मुख्य तस्कर के घर से तस्करी में प्रयुक्त एक कार बरामद की है.

हेरोइन तस्करी मामला, heroin smuggling case
तस्कर के घर से कार और नगदी बरामद
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:02 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों की नजर बनी हुई है. बीते 8 जनवरी को मदनलाल चेक पोस्ट के समीप पाकिस्तानी तस्करों की ओर से फेंकी गई हेरोइन को पंजाब के तस्कर लेने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पांच माह बीत जाने के बाद अब पकड़ा गया तस्कर सोना सिंह सीमा पार हो रही हेरोइन तस्करी के कई राज खोल रहा है.

यही नहीं पुलिस ने आरोपी तस्कर के ठिकानों से पौने दो लाख की नगदी और मुख्य तस्कर के घर से तस्करी में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मंगलवार को पुलिस इस तस्कर की पुलिस लाईन में जेआईसी कराएगी. जहां तमाम खुफिया एजेंसी तस्कर से गहनता से पूछताछ करेगी. वहीं मुख्य तस्कर की तलाश में संभावित स्थानों पर पुलिस की दबिश जारी है.

पढ़ें- Viral Video: महिला से छेड़छाड़ के आरोपी का किया मुंह काला, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप लेकर तस्कर पंजाब में फरार हो गए थे. इस संबंध में हिंदुमलकोट थाने में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सोना सिंह, अमनदीप सिंह और हरनेक सिंह वारदात में शामिल थे. कुछ दिन पहले हिंदूमलकोट पुलिस ने गश्त के दौरान गंग कैनाल नहर के पास इनामी आरोपी सोना सिंह को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था.

आरोपी को हेरोइन तस्करी के मामले में 24 जून तक रिमांड पर लिया गया है. आरोपी की ओर से बताई गई बातों की तस्दीक कराने के लिए हिंदूमलकोट पुलिस आरोपी को पंजाब लेकर गई. जहां से आरोपी के बताए ठिकाने से पुलिस ने पौने दो लाख रुपए की नगदी बरामद की है. पूछताछ में पुलिस को बताया कि मुख्य तस्कर अमनदीप 2 लाख के लालच में उसे लेकर बॉर्डर आया था. इसके बाद पुलिस ने अमनदीप के घर पंजाब में दबिश दी और वहां से तस्करी में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया. पुलिस इस मामले में मुख्य तस्कर अमनदीप सिंह और अन्य की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

पढ़ें- जयपुर में अरुण सिंहः BJP नेताओं से मंथन करने के बाद निकालेंगे गुटबाजी खत्म करने का 'अमृत'

श्रीगंगानगर. जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों की नजर बनी हुई है. बीते 8 जनवरी को मदनलाल चेक पोस्ट के समीप पाकिस्तानी तस्करों की ओर से फेंकी गई हेरोइन को पंजाब के तस्कर लेने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पांच माह बीत जाने के बाद अब पकड़ा गया तस्कर सोना सिंह सीमा पार हो रही हेरोइन तस्करी के कई राज खोल रहा है.

यही नहीं पुलिस ने आरोपी तस्कर के ठिकानों से पौने दो लाख की नगदी और मुख्य तस्कर के घर से तस्करी में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मंगलवार को पुलिस इस तस्कर की पुलिस लाईन में जेआईसी कराएगी. जहां तमाम खुफिया एजेंसी तस्कर से गहनता से पूछताछ करेगी. वहीं मुख्य तस्कर की तलाश में संभावित स्थानों पर पुलिस की दबिश जारी है.

पढ़ें- Viral Video: महिला से छेड़छाड़ के आरोपी का किया मुंह काला, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप लेकर तस्कर पंजाब में फरार हो गए थे. इस संबंध में हिंदुमलकोट थाने में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सोना सिंह, अमनदीप सिंह और हरनेक सिंह वारदात में शामिल थे. कुछ दिन पहले हिंदूमलकोट पुलिस ने गश्त के दौरान गंग कैनाल नहर के पास इनामी आरोपी सोना सिंह को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था.

आरोपी को हेरोइन तस्करी के मामले में 24 जून तक रिमांड पर लिया गया है. आरोपी की ओर से बताई गई बातों की तस्दीक कराने के लिए हिंदूमलकोट पुलिस आरोपी को पंजाब लेकर गई. जहां से आरोपी के बताए ठिकाने से पुलिस ने पौने दो लाख रुपए की नगदी बरामद की है. पूछताछ में पुलिस को बताया कि मुख्य तस्कर अमनदीप 2 लाख के लालच में उसे लेकर बॉर्डर आया था. इसके बाद पुलिस ने अमनदीप के घर पंजाब में दबिश दी और वहां से तस्करी में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया. पुलिस इस मामले में मुख्य तस्कर अमनदीप सिंह और अन्य की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

पढ़ें- जयपुर में अरुण सिंहः BJP नेताओं से मंथन करने के बाद निकालेंगे गुटबाजी खत्म करने का 'अमृत'

Last Updated : Jun 25, 2021, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.