ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: नशीली दवाओं के तस्कर को भेजा जेल - नशीली दवाओं की तस्करी

श्रीगंगानगर में नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी धीरज खंडेलवाल को पुलिस ने सोमवार को एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. आरोपी 1लाख 60 हजार नशीली दवाइयां दिल्ली के भागीरथपुरा से लेकर आया था.

drug smuggler arrested, श्रीगंगानगर न्यूज
नशीली दवाओं के तस्कर को भेजा जेल
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 2:13 AM IST

श्रीगंगानगर. निजी बस में 1लाख 60 हजार नशीली गोलियों की खेप श्रीगंगानगर भेजने के मुख्य आरोपी को सोमवार को एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. आरोपी डीलर धीरज खंडेलवाल ने नशीली गोलियों की खेप भागीरथपुरा से मंगाई थी.

नशीली दवाओं के तस्कर को भेजा जेल

मामले को लेकर जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र सोनी ने बताया कि 18 अक्टूबर 2018 को ग्रामीण एसपी रहे आईपीएस मृदुल कच्छावा की टीम को जयपुर से निजी बस में नशीली दवाओं की खेप ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने सादुलशहर इलाके में 4 लोगों को गिरफ्तार कर नशीली दवाओं की खेप बरामद कर गिरोह का खुलासा किया था. जिसका सरगना गांव नूरपुर सादुलशहर का निवासी बलवंत था.

मामलें में गांव गदरखेड़ा निवासी सोनू उर्फ परमजीत सिंह, रियासत अली उर्फ राशि, करडवाला निवासी राजवीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में सामने आया था कि वह जयपुर से नशीली दवा निजी बसों में पार्सल के जरिए पक्का सहारणा लाते हैं. फिर यहां से कारों से नशीली गोलियों को आगे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पंजाब तक सप्लाई करते थे. पुलिस ने नेहरू पार्क के नजदीक एक निजी बस से एक लाख 60 हजार नशे की गोलियां और कैप्सूल बरामद किए थे.

पढ़ें- अलवरः 4 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथ ही पूछताछ में पता चला कि नशीली गोलियों के पार्सल जयपुर में होलसेल का कारोबारी राहुल से लाते हैं. पुलिस ने जयपुर से विद्याधर नगर जयपुर निवासी राहुल उर्फ लोकेश को गिरफ्तार किया था. राहुल जयपुर में एडवांस बायोटेक नाम से फिल्मी सिटी में दवाओं का होलसेल का कारोबार करता था. इस आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी थी कि जयपुर में वह डिलीवरी धीरज खंडेलवाल से लेते थे. रविवार को कोतवाली के एएसआई लालबहादुर बहादुर, कांस्टेबल मनफूल कडवासरा और नरपत की टीम आरोपी धीरज खंडेलवाल को गिरफ्तार कर श्रीगंगानगर लेकर आई.

साथ ही एसआई देवेंद्र सोनी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी है कि वह नशे की गोलियां दिल्ली के भागीरथपुरा से लेकर आया था. आरोपी पहली बार नशे की गोलियां लेकर आया और इलाके में भेजी थी. इसी दौरान वह पकड़ा गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है.

श्रीगंगानगर. निजी बस में 1लाख 60 हजार नशीली गोलियों की खेप श्रीगंगानगर भेजने के मुख्य आरोपी को सोमवार को एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. आरोपी डीलर धीरज खंडेलवाल ने नशीली गोलियों की खेप भागीरथपुरा से मंगाई थी.

नशीली दवाओं के तस्कर को भेजा जेल

मामले को लेकर जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र सोनी ने बताया कि 18 अक्टूबर 2018 को ग्रामीण एसपी रहे आईपीएस मृदुल कच्छावा की टीम को जयपुर से निजी बस में नशीली दवाओं की खेप ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने सादुलशहर इलाके में 4 लोगों को गिरफ्तार कर नशीली दवाओं की खेप बरामद कर गिरोह का खुलासा किया था. जिसका सरगना गांव नूरपुर सादुलशहर का निवासी बलवंत था.

मामलें में गांव गदरखेड़ा निवासी सोनू उर्फ परमजीत सिंह, रियासत अली उर्फ राशि, करडवाला निवासी राजवीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में सामने आया था कि वह जयपुर से नशीली दवा निजी बसों में पार्सल के जरिए पक्का सहारणा लाते हैं. फिर यहां से कारों से नशीली गोलियों को आगे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पंजाब तक सप्लाई करते थे. पुलिस ने नेहरू पार्क के नजदीक एक निजी बस से एक लाख 60 हजार नशे की गोलियां और कैप्सूल बरामद किए थे.

पढ़ें- अलवरः 4 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथ ही पूछताछ में पता चला कि नशीली गोलियों के पार्सल जयपुर में होलसेल का कारोबारी राहुल से लाते हैं. पुलिस ने जयपुर से विद्याधर नगर जयपुर निवासी राहुल उर्फ लोकेश को गिरफ्तार किया था. राहुल जयपुर में एडवांस बायोटेक नाम से फिल्मी सिटी में दवाओं का होलसेल का कारोबार करता था. इस आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी थी कि जयपुर में वह डिलीवरी धीरज खंडेलवाल से लेते थे. रविवार को कोतवाली के एएसआई लालबहादुर बहादुर, कांस्टेबल मनफूल कडवासरा और नरपत की टीम आरोपी धीरज खंडेलवाल को गिरफ्तार कर श्रीगंगानगर लेकर आई.

साथ ही एसआई देवेंद्र सोनी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी है कि वह नशे की गोलियां दिल्ली के भागीरथपुरा से लेकर आया था. आरोपी पहली बार नशे की गोलियां लेकर आया और इलाके में भेजी थी. इसी दौरान वह पकड़ा गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है.

Intro:श्रीगंगानगर : निजी बस में एक लाख 60 हजार नशीली गोलियों की खेप श्रीगंगानगर भेजने के मामले में जयपुर से गिरफ्तार मुख्य डीलर ने दिल्ली के भागीरथपुरा से यह खेप मंगाई थी। पुलिस ने आरोपी धीरज खंडेलवाल को सोमवार को एनडीपीएस अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र सोनी ने बताया कि 18 अक्टूबर 2018 को ग्रामीण सीओ रहे आईपीएस मृदुल कच्छावा की टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर से निजी बस में नशीली दवाओं की खेप भारी मात्रा में श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ जिले व पंजाब इलाके के लिए आ रही है।पुलिस ने सादुलशहर इलाके में 4 लोगों को गिरफ्तार कर नशीली दवाओं की खेप बरामद कर गिरोह का खुलासा किया था। जिसका सरगना गांव नूरपुर सादुलशहर का निवासी बलवंत था।


Body:मामलें में गांव गदरखेड़ा निवासी सोनू उर्फ परमजीत सिंह,रियासत अली उर्फ राशि,करडवाला निवासी राजवीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में सामने आया था कि वह जयपुर से नशीली दवा निजी बसों में पार्सल के जरिए पक्का सहारणा लाते हैं।फिर यहां से कारों से नशीली गोलियों को आगे श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ व पंजाब तक सप्लाई करते थे। पुलिस ने नेहरू पार्क के नजदीक एक निजी बस से एक लाख 60हजार नशे की गोलियां वह कैप्सूल बरामद किए थे।

आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह नशीली गोलियों के पार्सल जयपुर में होलसेल का कारोबार करने वाले राहुल से लाते हैं। पुलिस ने जयपुर से विद्याधर नगर जयपुर निवासी राहुल उर्फ लोकेश को गिरफ्तार किया था। राहुल जयपुर में एडवांस बायोटेक नाम से फिल्मी सिटी में दवाओं का होलसेल का कारोबार करता था। इस आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी थी कि जयपुर में वह डिलीवरी धीरज खंडेलवाल से लेते थे। रविवार को कोतवाली के एएसआई लालबहादुर बहादुर,कांस्टेबल मनफूल कडवासरा व नरपत की टीम आरोपी पटेल मार्ग जयपुर निवासी धीरज खंडेलवाल पुत्र दीपेंद्र को गिरफ्तार कर श्रीगंगानगर लेकर आई।एसआई देवेंद्र सोनी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी है कि वह नशे की गोलियां दिल्ली के भागीरथपुरा से लेकर आया था।आरोपी पहली बार नशे की गोलियां लेकर आया और इलाके में भेजी थी। इसी दौरान वह पकड़ा गया।पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

बाईट : देवेंद्र सोनी,एसआई।


Conclusion:नशीली गोलियों के तस्कर को न्यायालय ने भेजा जेल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.