श्रीगंगानगर. निजी बस में 1लाख 60 हजार नशीली गोलियों की खेप श्रीगंगानगर भेजने के मुख्य आरोपी को सोमवार को एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. आरोपी डीलर धीरज खंडेलवाल ने नशीली गोलियों की खेप भागीरथपुरा से मंगाई थी.
मामले को लेकर जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र सोनी ने बताया कि 18 अक्टूबर 2018 को ग्रामीण एसपी रहे आईपीएस मृदुल कच्छावा की टीम को जयपुर से निजी बस में नशीली दवाओं की खेप ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने सादुलशहर इलाके में 4 लोगों को गिरफ्तार कर नशीली दवाओं की खेप बरामद कर गिरोह का खुलासा किया था. जिसका सरगना गांव नूरपुर सादुलशहर का निवासी बलवंत था.
मामलें में गांव गदरखेड़ा निवासी सोनू उर्फ परमजीत सिंह, रियासत अली उर्फ राशि, करडवाला निवासी राजवीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में सामने आया था कि वह जयपुर से नशीली दवा निजी बसों में पार्सल के जरिए पक्का सहारणा लाते हैं. फिर यहां से कारों से नशीली गोलियों को आगे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पंजाब तक सप्लाई करते थे. पुलिस ने नेहरू पार्क के नजदीक एक निजी बस से एक लाख 60 हजार नशे की गोलियां और कैप्सूल बरामद किए थे.
पढ़ें- अलवरः 4 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
साथ ही पूछताछ में पता चला कि नशीली गोलियों के पार्सल जयपुर में होलसेल का कारोबारी राहुल से लाते हैं. पुलिस ने जयपुर से विद्याधर नगर जयपुर निवासी राहुल उर्फ लोकेश को गिरफ्तार किया था. राहुल जयपुर में एडवांस बायोटेक नाम से फिल्मी सिटी में दवाओं का होलसेल का कारोबार करता था. इस आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी थी कि जयपुर में वह डिलीवरी धीरज खंडेलवाल से लेते थे. रविवार को कोतवाली के एएसआई लालबहादुर बहादुर, कांस्टेबल मनफूल कडवासरा और नरपत की टीम आरोपी धीरज खंडेलवाल को गिरफ्तार कर श्रीगंगानगर लेकर आई.
साथ ही एसआई देवेंद्र सोनी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी है कि वह नशे की गोलियां दिल्ली के भागीरथपुरा से लेकर आया था. आरोपी पहली बार नशे की गोलियां लेकर आया और इलाके में भेजी थी. इसी दौरान वह पकड़ा गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है.