श्रीगंगानगर. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसके बाद जिंदा जलाने की घटना का विरोध देशभर में जारी है. जिले में घटना के विरोध में रोष मार्च से लेकर प्रदर्शन कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग उठ रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला अस्पताल के डॉक्टर्स एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपना विरोध जताया. साथ ही मृतक डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है.
पढ़ें: भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च
बता दें कि डॉक्टर्स ने इसी क्रम में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए डॉक्टर के गुनहगारों को फांसी की सजा देने की मांग की है. एसोसिएशन ने घटना के विरोध में अपना विरोध दर्ज करवाते हुए मामले में तुरंत सजा देने और देश मे महिलाओं के लिए ठोस कानून बनाने की मांग की है. डॉक्टर पवन सैनी ने कहा कि हैदराबाद की घटना ना केवल सभ्य समाज पर कलंक है, बल्कि इस प्रकार की घटना लगातार घटित होने से देश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.