ETV Bharat / city

दर्दनाक: श्रीगंगानगर में कबाड़ में आग लगने से घर में जिंदा जले दंपती - Sriganganagar News

श्रीगंगानगर के एफ ब्लॉक एरिया में मंगलवार को एक घर में रखे कबाड़ में आग लगने से दंपती जिंदा जल गए. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sriganganagar News,  Couple burnt alive due to fire
घर में आग लगने से दंपती जिंदा जले
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:56 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर के एफ ब्लॉक एरिया में मंगलवार को एक मकान में रखे कबाड़ में आग लग गई. हादसे में घर में सो रहे दंपती जिंदा जल गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दंपती बुरी तरह से जल चुके थे.

घर में आग लगने से दंपती जिंदा जले

जानकारी के अनुसार मकान में रखे कबाड़ में आग लगने से हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि दंपती कबाड़ी का काम करते थे और वह मानसिक रूप से कमजोर थे. दमकल अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शहर के एफ ब्लॉक स्थित एक घर के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई. यहां अनिल कुमार (70) अपनी पत्नी अनीता (66) के साथ रहते थे.

पढ़ें- बीकानेर: हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद ट्रक में लगी आग, बुझाने आए व्यक्ति की करंट से मौत

अधिकारियों ने बताया कि जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची, आग काफी फैल चुकी थी. जब दमकल की टीम आग बुझा कर कमरे तक पहुंची तो दोनों के शव आग में पूरी तरह से जल चुके थे. शवों को खिड़की तोड़कर निकाला गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में दम तोड़ने वाला अनिल रद्दी-कबाड़ लेकर आता था और घर में रखता था. इसके कारण उसका घर रद्दी के कागजों से भरा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि घर में अंगीठी जलाने का कारण रद्दी में आग लगी होगी. सुबह करीब 7:00 बजे पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलता देख कर दमकल और पुलिस को सूचना दी.

मृतक की बहन ने बताया कि आग लगने के खतरे के कारण दंपती को कई बार घर में कबाड़ रखने के लिए मना किया था. बड़ी मात्रा में कबाड़ होने के कारण दमकल को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मियों ने दोनों शवों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

श्रीगंगानगर. शहर के एफ ब्लॉक एरिया में मंगलवार को एक मकान में रखे कबाड़ में आग लग गई. हादसे में घर में सो रहे दंपती जिंदा जल गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दंपती बुरी तरह से जल चुके थे.

घर में आग लगने से दंपती जिंदा जले

जानकारी के अनुसार मकान में रखे कबाड़ में आग लगने से हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि दंपती कबाड़ी का काम करते थे और वह मानसिक रूप से कमजोर थे. दमकल अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शहर के एफ ब्लॉक स्थित एक घर के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई. यहां अनिल कुमार (70) अपनी पत्नी अनीता (66) के साथ रहते थे.

पढ़ें- बीकानेर: हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद ट्रक में लगी आग, बुझाने आए व्यक्ति की करंट से मौत

अधिकारियों ने बताया कि जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची, आग काफी फैल चुकी थी. जब दमकल की टीम आग बुझा कर कमरे तक पहुंची तो दोनों के शव आग में पूरी तरह से जल चुके थे. शवों को खिड़की तोड़कर निकाला गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में दम तोड़ने वाला अनिल रद्दी-कबाड़ लेकर आता था और घर में रखता था. इसके कारण उसका घर रद्दी के कागजों से भरा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि घर में अंगीठी जलाने का कारण रद्दी में आग लगी होगी. सुबह करीब 7:00 बजे पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलता देख कर दमकल और पुलिस को सूचना दी.

मृतक की बहन ने बताया कि आग लगने के खतरे के कारण दंपती को कई बार घर में कबाड़ रखने के लिए मना किया था. बड़ी मात्रा में कबाड़ होने के कारण दमकल को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मियों ने दोनों शवों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.