भिवाड़ी (अलवर)/ श्रीगंगानगर. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए पहली बार अपना बोर्ड बनाया. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शीशराम गुर्जर को 38 वोट मिले जबकि भाजपा की बत्तीदेवी को 22 वोट मिले.
भाजपा में क्रॉस वोटिंग होने का कांग्रेस को फायदा हुआ है. कांग्रेस पार्टी के 23 पार्षद जीते थे, जबकि भाजपा के पास भी 23 पार्षद विजयी होने के बावजूद मात्र 22 वोट मिले है. कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए तिजारा विधायक संदीप यादव की भूमिका अहम रही है. उन्होंने जोड़तोड़ करते हुए 38 पार्षदों को कांग्रेस के पक्ष में कर लिया.
पढ़ेंः अलवरः दोस्त बना 'जान का दुश्मन', गाड़ी रुकवाने को लेकर मारी गोली
पहली बार भिवाड़ी में कांग्रेस का बोर्ड बना दिया है. कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर जश्न मनाया. नव निर्वाचित सभापति शीशराम तंवर ने कहा भिवाड़ी की जनता ने उन्हें जिताया है. उनका उद्देश्य भिवाड़ी का विकास करना रहेगा.
श्रीगंगानगर में भी कांग्रेस की विजय रही
सूरतगढ़ नगरपालिका में भी हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के ओम कालवा ने बाजी मारी है. ओम कालवा ने भाजपा के जगदीश मेघवाल को 19 वोटों से हरा दिया.
चुनाव में ओम कालवा को 30 ,भाजपा के जगदीश मेघवाल को 11 और निर्दलीय विमला मेघवाल को दो मत मिले.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: BJP और कांग्रेस को भीतरघात का खतरा, कौन होगा सभापति
चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्टी और कालवा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.जिसके बाद समर्थक गुलाल उड़ा कर ढोल नगाड़ों पर नाचने लगे. चुनाव में भाजपा के 12 पार्षद जीतने में कामयाब रहे थे. इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी को 11 वोट मिले है जिससे पार्टी में फूट आ गई है.