ETV Bharat / city

नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस का बना बोर्ड, शीशराम तंवर के सिर सजा सभापति का ताज

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:33 PM IST

भिवाड़ी में हुए नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली. शीशराम गुर्जर के सिर सजा सभापति का ताज कांग्रेस ने पहली बार अपना बोर्ड बनाया है. वहीं सूरतगढ़ नगरपालिका में भी हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के ओम कालवा ने बाजी मारी है. ओम कालवा ने भाजपा के जगदीश मेघवाल को 19 वोटों से हरा दिया.

भिवाड़ी नगर परिषद की खबर,  Bhiwadi city council news,  श्रीगंगानगर की खबर,  सूरतगढ़ नगरपालिका चुनाव
भिवाड़ी नगर परिषद की खबर, Bhiwadi city council news, श्रीगंगानगर की खबर, सूरतगढ़ नगरपालिका चुनाव

भिवाड़ी (अलवर)/ श्रीगंगानगर. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए पहली बार अपना बोर्ड बनाया. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शीशराम गुर्जर को 38 वोट मिले जबकि भाजपा की बत्तीदेवी को 22 वोट मिले.

कांग्रेस के शीशराम तंवर के सिर सजा सभापति का ताज

भाजपा में क्रॉस वोटिंग होने का कांग्रेस को फायदा हुआ है. कांग्रेस पार्टी के 23 पार्षद जीते थे, जबकि भाजपा के पास भी 23 पार्षद विजयी होने के बावजूद मात्र 22 वोट मिले है. कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए तिजारा विधायक संदीप यादव की भूमिका अहम रही है. उन्होंने जोड़तोड़ करते हुए 38 पार्षदों को कांग्रेस के पक्ष में कर लिया.

पढ़ेंः अलवरः दोस्त बना 'जान का दुश्मन', गाड़ी रुकवाने को लेकर मारी गोली

पहली बार भिवाड़ी में कांग्रेस का बोर्ड बना दिया है. कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर जश्न मनाया. नव निर्वाचित सभापति शीशराम तंवर ने कहा भिवाड़ी की जनता ने उन्हें जिताया है. उनका उद्देश्य भिवाड़ी का विकास करना रहेगा.

श्रीगंगानगर में भी कांग्रेस की विजय रही

सूरतगढ़ नगरपालिका में भी हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के ओम कालवा ने बाजी मारी है. ओम कालवा ने भाजपा के जगदीश मेघवाल को 19 वोटों से हरा दिया.
चुनाव में ओम कालवा को 30 ,भाजपा के जगदीश मेघवाल को 11 और निर्दलीय विमला मेघवाल को दो मत मिले.

कांग्रेस के ओम कालवा ने बाजी मारी है

पढ़ेंः श्रीगंगानगर: BJP और कांग्रेस को भीतरघात का खतरा, कौन होगा सभापति

चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्टी और कालवा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.जिसके बाद समर्थक गुलाल उड़ा कर ढोल नगाड़ों पर नाचने लगे. चुनाव में भाजपा के 12 पार्षद जीतने में कामयाब रहे थे. इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी को 11 वोट मिले है जिससे पार्टी में फूट आ गई है.

भिवाड़ी (अलवर)/ श्रीगंगानगर. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए पहली बार अपना बोर्ड बनाया. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शीशराम गुर्जर को 38 वोट मिले जबकि भाजपा की बत्तीदेवी को 22 वोट मिले.

कांग्रेस के शीशराम तंवर के सिर सजा सभापति का ताज

भाजपा में क्रॉस वोटिंग होने का कांग्रेस को फायदा हुआ है. कांग्रेस पार्टी के 23 पार्षद जीते थे, जबकि भाजपा के पास भी 23 पार्षद विजयी होने के बावजूद मात्र 22 वोट मिले है. कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए तिजारा विधायक संदीप यादव की भूमिका अहम रही है. उन्होंने जोड़तोड़ करते हुए 38 पार्षदों को कांग्रेस के पक्ष में कर लिया.

पढ़ेंः अलवरः दोस्त बना 'जान का दुश्मन', गाड़ी रुकवाने को लेकर मारी गोली

पहली बार भिवाड़ी में कांग्रेस का बोर्ड बना दिया है. कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर जश्न मनाया. नव निर्वाचित सभापति शीशराम तंवर ने कहा भिवाड़ी की जनता ने उन्हें जिताया है. उनका उद्देश्य भिवाड़ी का विकास करना रहेगा.

श्रीगंगानगर में भी कांग्रेस की विजय रही

सूरतगढ़ नगरपालिका में भी हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के ओम कालवा ने बाजी मारी है. ओम कालवा ने भाजपा के जगदीश मेघवाल को 19 वोटों से हरा दिया.
चुनाव में ओम कालवा को 30 ,भाजपा के जगदीश मेघवाल को 11 और निर्दलीय विमला मेघवाल को दो मत मिले.

कांग्रेस के ओम कालवा ने बाजी मारी है

पढ़ेंः श्रीगंगानगर: BJP और कांग्रेस को भीतरघात का खतरा, कौन होगा सभापति

चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्टी और कालवा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.जिसके बाद समर्थक गुलाल उड़ा कर ढोल नगाड़ों पर नाचने लगे. चुनाव में भाजपा के 12 पार्षद जीतने में कामयाब रहे थे. इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी को 11 वोट मिले है जिससे पार्टी में फूट आ गई है.

Intro:एंकर - भिवाडी नगर परिषद में पहली बार कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बना है। भिवाडी ने नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी शीशराम गुर्जर को 38 मत मीले जबकि भाजपा की बत्तीदेवी को 22 वोट मिले। Body:भाजपा में क्रॉस वोटिंग होने का कांग्रेस को फायदा हुआ है। कांग्रेस पार्टी के 23 पार्षद जीते थे जबकि भाजपा के पास भी 23 पार्षद विजय होने के बावजूद मात्र 22 वोट मिले है। कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए तिजारा विधायक संदीप यादव की भूमिका अहम रही है उन्होंने जोड़तोड़ करते हुए 38 पार्षदों को कांग्रेस के पक्ष में कर लिया और पहली बार भिवाडी में कांग्रेस का बोर्ड बना दिया है। कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर जश्न मनाया। Conclusion:नव निर्वाचित सभपति शीशराम गुर्जर ने कहा भिवाडी की जनता ने उन्हें जिताया है और उनका उद्देश्य भिवाडी का विकास करना रहेगा।

बाईट - संदीप यादव विधायक तिजारा

बाईट - शीशराम गुर्जर नव निर्वाचित सभापति

बाईट - दुर्रूमियाँ पूर्व चिकित्समन्त्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.